×

Video: योगी राज में पुलिस के इकबाल को चुनौती, दिनदहाड़े 10 लाख की लूट

Gagan D Mishra
Published on: 11 Sept 2017 3:34 PM IST
Video: योगी राज में पुलिस के इकबाल को चुनौती, दिनदहाड़े 10 लाख की लूट
X
Video: योगी राज में पुलिस के इकबाल को चुनौती, दिनदहाड़े 10 लाख की लूट

लखनऊ: यूपी में पुलिस का इकबाल को बदमाश लगातार चुनौती दिए जा रहे है और पुलिस हांथ पर हांथ रख कर बैठी हुई है। इसका ताजा उदारहण है सूबे की राजधानी का, जहाँ सोमवार को दिन दहाड़े बदमाश बैंक से एक कारोबारी से करीब दस लाख रूपए लूट कर आसानी से फरार हो जाते है और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है।

यह भी पढ़ें...ब्लू व्हेल चैलेंज: लखनऊ के सभी स्कूलों में बच्चों के मोबाइल ले जाने पर रोक

लखनऊ के अलीगंज में नेहरू वाटिका के पास एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा कराने आए कारोबारी से बदमाशों ने 10.20 लाख रुपये लूट लिए। चंद सेकेंड में वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आईजी रेंज जयनारायण सिंह समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटे हुए है।

लूट की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

वहीं पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी के नौकर और ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। महानगर निवासी कृष्ण जीवन रस्तोगी की केशव नगर में ओम एजेंसी के नाम से आईटीसी की डीलरशिप है।

यह भी पढ़ें...Exclusive: अब यूपी बाल अधिकार आयोग दिलाएगा बच्चों को स्कूलों में सुरक्षा का माहौल

क्या था घटनाक्रम

-पीड़ित कृष्ण अपने बेटे सचिन रस्तोगी के साथ सोमवार सुबह अलीगंज में नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में रुपये जमा करने आए थे

-बेटे को बैंक के पास उतार कर वो वापस चले गए। इसके बाद नौकर विजय द्विवेदी व ड्राइवर सुशील शुक्ला के साथ रुपये जमा करने पहुंचे। उनका ड्राइवर आगे-आगे बैंक में घुस गया।

-वहीं पीछे नौकर के हाथ में रुपयों से भरा बैग था।

-सुबह करीब 10:20 बजे बाइक सावर दो बदमाश आए और तमंचा लगाकर बैग लूटकर फरार हो गए।

देखें वीडिओ:

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story