TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: इस रोबोट के आगे प्रभु देवा भी फेल, ताली बजाने पर लगाता है ठुमका

Admin
Published on: 4 March 2016 7:49 PM IST
VIDEO: इस रोबोट के आगे प्रभु देवा भी फेल, ताली बजाने पर लगाता है ठुमका
X

कानपुर: आईआईटी कानपुर में इन दिनों एक रोबोट डांसर धमाल मचा रहा है। इंसानों जैसा ही दिखने वाले इस रोबोट के सामने तो प्रभु देवा भी फेल हैं। वेस्टर्न हो या क्लासिकल डांस दोनों में कमाल। ताली बजाने पर और जोर से झूमता और ठुमका लगाता है।

डेढ़ लाख रुपए में किया तैयार

-दिल्ली की एक कंपनी A set t&r institute ने इसे तैयार किया है।

-हेड रोबोटिक एंड रिसर्च दिवाकर वैश्य के मुताबिक, इसे केवल डेढ़ लाख रुपए में तैयार किया गया है।

-जबकि विदेशों में ऐसे रोबोट पर 15-20 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं।

-इसका नाम मानव रोबोट रखा गया है।

दिवाकर वैश्य ने बताई रोबोट की खूबियां दिवाकर वैश्य ने बताई रोबोट की खूबियां

गुस्सा और स्माइल भी

-इस रोबोट की ब्रेन सेंसिंग गजब की है। आपकी एक्टिविटी को देखकर यह वैसा ही रिएक्शन देता है।

-यदि आप खुश हैं तो यह भी स्माइल देगा और अगर आप ने आंखे दिखाई तो यह भी नाराज हो जाएगा।

-म्यूजिक बजते ही यह डांस करने लगता है।

इंसानों की तरह करता है महसूस

इस मानव रोबोट में दो सेंसर लगे हैं और दो कैमरे लगे हैं, जो आसपास की चीजों को इंसानों की आंखों की तरह देखता है दोनों सेंसर अपने आसपास की चीजों को ऐसे ही महसूस करते हैं, जैसे इंसान अपने कानों से सुन कर महसूस करता है।

आईआईटी कानपुर में चल रहा है टेक फेस्ट

-आईआईटी कानपुर में चार दिवसीय टेक कृति फेस्टिवल चल रहा है।

-इसमें प्रमुख रूप से नेपाल, श्रीलंका, बांग्‍लादेश और यूएई हैं।

-कई संस्थानों के छात्र छात्राए यहां चल रही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने अपने हुनर दिखा रहे हैं।



\
Admin

Admin

Next Story