×

IIT कानपुर टेककृति 2019 फेस्टिवल में रोबोटिक्स व ड्रोन एक्सपो होेंगे आकर्षण का केंद्र

टेककृति में चार चांद लगाने के लिए कॉमेडी नाइट एवं बालीवुड नाइट का आयोजन भी किया जाएगा इममें क्रमश जाकिर खान एवं गायिका बेनी दयाल अपनी प्रस्तुति देंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 5 March 2019 12:48 PM GMT
IIT कानपुर टेककृति 2019 फेस्टिवल में रोबोटिक्स व ड्रोन एक्सपो होेंगे आकर्षण का केंद्र
X

कानपुर: आईआईटी कानपुर में टेककृति 2019 फेस्टिवल 8 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। एशिया के सबसे बड़े फेस्टिवल में रोबोटिक्स एक्सपो और ड्रोन एक्सपो की प्रदर्शनीय मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।

इसके साथ ही नासा के अन्तरिक्ष यात्री छात्रों से अपने अनुभव को शेयर करेंगे। चार हजार से भी अधिक प्रतिभागियों के साथ टेककृति ने देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभावान प्रतिभाओं को एक मंच पर इकठ्ठा करने का कार्य किया है। 24 वर्षों की यात्रा करने के पश्चात टेककृति इस बार अपनी रजत जंयती मना रहा है।

फेस्टिवल चेयर मैन डॉ सुधीर कामले ,फेस्टिवल कोऑर्डिनेटर सूर्यांश गुप्ता ,हेड पब्लिक रिलेशन देबाशीष नेग और हेड मीडिया एंड पब्लिकसिटी कीर्ति अग्रवाल ने बताया कि टेककृति विभिन्न प्रकार की तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन के लिए जानी जाती है। इन प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को 42 लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। रोबोगेम्स, ईसीडीसी, टेक ऑफ, सॉफ्टवेयर कॉर्नर, मिक्स्ड बाउल, डिजाइन, टेक्नोवेशन, एंटरप्रेन्योरियल और बिजनेस इवेंट जैसी कुछ वृहद श्रेणियों में इन प्रतिस्पर्धाओं को वृगीकृत किया गया है।

इस चार दिवसीय उत्सव के दौरान विश्व की नवीनतम टेक्नालाजी पर प्रायोगिक अनुभव एवं अवसर प्रदान करने के लिए उच्च स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त विशिष्ट कार्यशालाएं उद्योगों एवं विश्वविख्यात संगठनों जुड़े हुए व्यवसायी एवं तकनीकी विशेषज्ञों के साथ साथ अतिथियों एवं आईआईटी कानपुर के संकाय सदस्यों से सहयोग से सम्पन्न की जाएगी।

अपने रजत जंयती संस्करण के दौरान इस वर्ष टेककृति पीटर एटकिन्स (संस्थापक अध्यक्ष, इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री), अंजली जोशी (उपाध्यक्ष, उत्पाद प्रबंधन, गूगल), जय विजयन (टेकियन कॉर्प के सीईओ और संस्थापक तथा टेस्ला के पूर्व सीआईओ), माइकल फ़ोरमैन (सेवानिवृत्त नासा अंतरिक्ष यात्री), मेधा पाटकर (सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थापक, नर्मदा बचाओ आंदोलन), सत्यरूप सिद्धान्त (पर्वतारोही, , सर्वोच्च ज्वालामुखी, माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ने वाले दूसरे भारतीय), अर्चना शर्मा (एकमात्र भारतीय वरिष्ठ वैज्ञानिक, CERN), और माइकल बेरी (सैद्धांतिक भौतिकीविद, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय) जैसी कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के व्याख्यान भी आयोजित किये जाएंगे।

इसके अतिरिक्त, टीम इंडस (Google LUnarXप्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली एकमात्र टीम), रॉयल एनफील्ड, रोबोटिक्स एक्सपो के साथ साथ ड्रोन एक्सपो से संबंधित प्रदर्शिनियोंका आयोजन भी किया जाएगा।

टेककृति में चार चांद लगाने के लिए कॉमेडी नाइट एवं बालीवुड नाइट का आयोजन भी किया जाएगा इममें क्रमश जाकिर खान एवं गायिका बेनी दयाल अपनी प्रस्तुति देंगे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर गर्लियापा-टीम द्वारा एक आपसी विचार-विमर्श सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। टेककृति के दौरान केटीएम द्वारा एक बाइट स्टेंट शो का प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसमें असाधारण करतब दिखाए जाएंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story