×

Bareilly News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने फादर स्टैन स्वामी को लेकर दिया ज्ञापन, जानें मामला

Bareilly News : झारखण्ड के फादर स्टैन स्वामी को अक्टूबर में भीमा कोरे गाँव केस में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था।

Vivek Singh
Report Vivek SinghPublished By Shraddha
Published on: 13 July 2021 7:05 AM IST
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने फादर स्टैन स्वामी को लेकर दिया ज्ञापन
X

 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने फादर स्टैन स्वामी को लेकर दिया ज्ञापन

Bareilly News : बरेली आदिवासियों के उत्पीडन और उनके अधिकारों के लिए लड़ने वाले झारखण्ड (Jharkhand) के 84 वर्षीय फादर स्टैन स्वामी (Father Stan Swami) को गत अक्टूबर में भीमा कोरे गाँव केस में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था जबकि कादर स्टेन स्वामी कोरे गाँव तक गए ही नहीं थे। उनके ऊपर देशद्रोह तथा यूआपा जैसा कठोर कानून लगाया गया। उनकी बीमारियों का इलाज तक नहीं कराया गया।

माननीय बाम्बे हाईकोर्ट के दखल देने के उपरान्त उन्हें मरणासन्न अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वामी की मृत्यु सस्थागत हत्या है जिसने न्यायपालिका, हिरासत के दौरान इलाज चिकित्सान न्याना एवं हिरासत में उत्पीडन अनेक गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरेली उनके ऊपर झूठे मुकदमें लगाने वालों, उनको लगातार कैद में रखने वालों तथा उनको यातनायें देने वालों की गिरफ्तारी की मांग करती है। पार्टी भीमा कोरे गाँव केस में गिरफ्तार सभी की रिहाई की मांग करती है और यूआपा एवं देशद्रोह जैसे कठोर कानूनों को रद्द करने की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है।

Shraddha

Shraddha

Next Story