×

Rashmi Patel: रश्मि पटेल बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष, शहर के सभी स्कूलों का डिजिटलीकरण कराना है लक्ष्य

Rashmi Patel: रश्मि पटेल बरेली जनपद से भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। रश्मि पटेल बीटेक की स्टूडेंट रह चुकी हैं।

Vivek Singh
Report Vivek SinghPublished By Shashi kant gautam
Published on: 9 Aug 2021 8:49 AM IST
Rashmi Patel has been elected Zila Panchayat Adhyaksh from the Bharatiya Janata Party from Bareilly district. Rashmi Patel has been a student of B.Tech.
X

रश्मि पटेल: बरेली जनपद से निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष

Rashmi Patel: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जितने वाली कौन हैं रश्मि पटेल (Rashmi Patel), उनकी उम्र शिक्षा (Rashmi Patel Education), पारिवारिक पृष्ठभूमि (Rashmi Patel Family)क्या है? रश्मि पटेल किस पार्टी की हैं?, उनका राजनीतिक सफ़र क्या है? इन सबके बारे में Newstrack आपको बता रहा है।

बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल (Rashmi Patel) का सामान्य परिचय-

रश्मि पटेल (Rashmi Patel) बरेली जनपद से भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। रश्मि पटेल एक हाउसवाइफ हैं।

अध्यक्ष रश्मि पटेल (Rashmi Patel) की शिक्षा-

बरेली की नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल (Rashmi Patel) की शिक्षा की बात करें तो, रश्मि पटेल बीटेक की स्टूडेंट रह चुकी हैं।

रश्मि पटेल (Rashmi Patel) का पारिवारिक बैकग्राउंड-

रश्मि पटेल के पारिवारिक बैकग्राउंड की बात करें तो इनका पूरा परिवार राजनीतिक रहा है। रश्मि पटेल के पति प्रशांत पटेल ने भारतीय जनता पार्टी से ही राजनीति की शुरुआत की किया है। बरेली कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। इनके ससुर सुभाष पटेल, बरेली शहर के मेयर रह चुके हैं और एक बार विधायक भी रह चुके हैं। 4 साल भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनके परिवार में राजनीति के दौर में जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में 24 साल बाद कोई पद आया है।

रश्मि पटेल (Rashmi Patel)

रश्मि पटेल (Rashmi Patel) की आर्थिक स्थिति-

रश्मि पटेल की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है इनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है। रश्मि पटेल के पिता रामसेवक पटेल बदायूं विधानसभा से पांच बार विधायक भी रह चुके हैं।

रश्मि पटेल (Rashmi Patel) की उपलब्धि

जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद बरेली की प्रथम नागरिक बनीं।

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल (Rashmi Patel) का विकास का एजेंडा क्या है-

रश्मि पटेल (Rashmi Patel), बरेली जिले के जितने भी स्कूल हैं उन सब स्कूलों का डिजिटलीकरण कराने की बात कह रही हैं। विकास की बात की जाए तो बिजली पानी सड़क जैसी सुविधाएं जिला पंचायत के अंतर्गत आती हैं। उनका कहना है कि शहर का पूरा विकास किया जाएगा, मेन फोकस सिर्फ और सिर्फ जिला पंचायत के अंतर्गत जितने भी सरकारी स्कूल हैं उन सबको हाईटेक बनाया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story