TRENDING TAGS :
UP Election 2022 : बरेली में शाह ने अखिलेश से पूछा- आपके राज में क्यों नहीं हुआ गरीबों का भला? हम लाएंगे 10 लाख करोड़ का निवेश
अमित शाह के संबोधन में निशाने पर समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रहे। अमित शाह बोले, 'अखिलेश के राज में कभी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ।
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के दूसरे चरण की 55 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए यूपी में धुआंधार रैलियां और चुनाव प्रचार हो रही हैं। इसी क्रम में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने और अपने पक्ष में करने के लिए एक-दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं। किसी पार्टी का कोई नेता एक भी मौका छोड़ना नहीं चाहता। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) और बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारक अमित शाह (Amit Shah) ने आज बरेली (Bareilly) में जनसभा को संबोधित किया।
अमित शाह के संबोधन में निशाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रहे। अमित शाह बोले, 'अखिलेश के राज में कभी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ। अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का विरोध किया था और खुद चुपके से टीका लगवा ली'
'गरीबों को ये सुविधा तब आपने क्यों नहीं दी'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने हर गरीब के पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज कराने की व्यवस्था के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड (prime minister ayushman yojana card) बनाया। इस कार्ड के जरिए हर गरीब परिवार अब अपना इलाज करवा सकता है।' शाह ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है अखिलेश बाबू, लेकिन आपके शासन में गरीबों को ये सुविधा क्यों नहीं मिलती थी?'
केंद्र ने भेजी योजना, योगी ने आप तक पहुंचाया
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) से माफिया (Mafia) को चुन-चुनकर साफ किया। उन्होंने कहा, राज्य में जो परिवर्तन बीजेपी ने लाया है, वो सपा, बसपा नहीं ला सकते।' उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना जात-पात देखे हर व्यक्ति के विकास के लिए काम किया। नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं केंद्र से भेजीं। उन योजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आप तक पहुंचाने का काम किया।'
आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी सब जेल में
अमित शाह ने कहा, 'साल 2017 में जब मैं बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तब यहां मैंने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडाराज को समाप्त कर देंगे। योगी जी की सरकार 5 साल यहां चली है। यूपी में अब माफिया दिखाई नहीं पड़ते हैं। आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी सभी जेल में हैं।'
10 लाख करोड़ रुपए का निवेश यहां लाएंगे।
गृह मंत्री ने आगे कहा, 'हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को हम दोगुना करेंगे। करीब 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश यहां लाएंगे। तीन अत्याधुनिक डाटा सेंटर यहां बनाएंगे। कानपुर में एक बड़ा लेदर पार्क बनाएंगे, जिससे अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को रोजगार प्राप्त होगा।'