TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur Kheri : पुलिस ने 15 दिन पहले हुई चोरी का किया खुलासा, चोर समेत बरामद किया लाखों के जेवर

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर क्षेत्र 15 दिन पहले हुई चोरी का खुलासा किया।

Sharad Awasthi
Report Sharad AwasthiPublished By Vidushi Mishra
Published on: 26 Sept 2021 10:59 PM IST
crime
X

क्राइम की डिजाइन तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lakhimpur Kheri : यूपी के लखीमपुर खीरी कोतवाली सदर क्षेत्र 15 दिन पूर्व हुई युवराज दत्त महाविद्यालय के प्रोफेसर के घर हुई चोरी का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल ने बताया कि 3 शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। पकड़े गए चोर शातिर अपराधी बताया जा रहे हैं।

कोतवाली सदर पुलिस द्वार तीन चोरियों का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों जीशान, साहिबे आलम व अजय रस्तोगी को लगभग 20 लाख रूपये की कीमत के चोरी के जेवरात व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त साहिबे आलम उर्फ अजय पुत्र गुड्डू व जीशान पुत्र कय्यूम के विरुद्ध जनपद बहराईच, बाराबंकी, सीतापुर व खीरी में चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत है। घटना के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रुपये नगद पुरस्कार स्वीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.जिशान पुत्र कय्यूम निवासी ठकुरन टोला कस्बा व थाना तंबौर जनपद सीतापुर

2.साहिबे आलम उर्फ अजय पुत्र गुड्डू निवासी नरियन टोला कस्बा व थाना तंबौर जनपद सीतापुर

3.अजय रस्तोगी पुत्र चन्द्रसेन रस्तोगी निवासी मेला मैदान थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी

विवरण बरामदगी- (कुल बरामदगी : कीमत लगभग 20 लाख रुपये)

 65 चांदी के सिक्के

 01 हार (पीली धातु)

 01 अँगुठी (पीली धातु)

 01 जोड़ी कान के झाला (पीली धातु)

 06 कंगन (पीली धातु)

 01 चेन (पीली धातु)

 01 ब्रेसलेट (पीली धातु)

 01 जोड़ी बिछिया (पीली धातु)

 01 मंगलसूत्र (पीली धातु)

 01 बुंदीदार चेन (पीली धातु)

 05 सुपारी, 02 नारियल, 10 पान का पत्ता, 02 प्लेट (सफेद धातु)

 22,000 रुपये नगद

 01 पासबुक पीएनबी बैंक

 01 चेक बुक मय विवरण लेन-देन

चोरी करने के उपकरण:-

1) 02 लोहे की रॉड

2) 01 ग्राइन्डर

3) 01 पेचकस

4) 01 रस्सी

5) 05 दस्ताने



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story