TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News : गृह राज्य मंत्री ने किसानों की नाराज़गी बढ़ाई, हेलीपैड पर किसानों का कब्जा
Lakhimpur Kheri News : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी में किसानों की ज़िद और काला झंडा दिखायें जाने की तैयारियों के बीच पहुंच रहे हैं।
Lakhimpur Kheri News : किसानों की ज़िद और काला झंडा दिखायें जाने की तैयारियों के मद्देनजर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के चलते ज़िला प्रशासन की दिक्कते साफ़ पढ़ी जा सकती हैं। महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर खेड़ा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (Indian Farme Union) व भारतीय किसान संगठन समेत कई किसान संगठनों ने कब्जा कर लिया है । किसानों की नाराज़गी की तात्कालिक वजह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र जेनी का हालिया बयान है। नतीजतन, जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से 156 योजनाओं का लोकार्पण करने के कार्यक्रम स्थल बंधन गार्डन के गेट को भी बंद कर दिया है ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे लखीमपुर खीरी के कार्यक्रम स्थल वर्णन पैलेस जहां पर विधायकों के साथ चल रही अनौपचारिक वार्ता चल रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह पत्रकारों से रूबरू होंगे । इसके बाद कार द्वारा तिकोनिया स्थित महाराजा अग्रसेन खेड़ा स्थल पहुंचेंगे। यहाँ से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीर पुर जाएंगे । यहां पर राज मंत्री के बाबा स्वर्गीय अंबिका प्रसाद मिश्र मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे । इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बनवीर पुर हाईवे को जाम कर दिया है । किसानों की बढ़ती भीड़ देखकर पुलिस के भी हाथ पैर फूलने लगे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 165 योजना का करेंगे लोकार्पण जिनकी लागत करीब एक करोड़ 1700000 रुपए लोकार्पण करेंगे।
ग़ौरतलब है कि लोग अजय मिश्र टेनी ने कहा कि हम अपने पर आ गए तो आप लोग जानते हम क्या कर सकते हैं ? मंत्री और विधायक बनने से पहले हम क्या किया थे ? मंत्री के इस बयान से क्षुब्ध किसानों ने तिकोनिया स्थित अस्थाई हेलीपैड पर अपना कब्जा बना लिया है । बता दें कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद विभिन्न योजनाओं का जिला मुख्यालय पर लोकार्पण करने के बाद तिकोनिया और बनवीर पुर में स्वर्गीय अंबिका प्रसाद कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का अनावरण करने जायेंगे। मगर ठीक सुबह प्रोटोकॉल चेंज हो गया।