×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur Kheri News: आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने चलाया दबिश व चेकिंग अभियान, दो गिरफ्तार

Lakhimpur Kheri News: त्योहारों के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ छेड़ा चेकिंग अभियान

Himanshu Srivastava
Published on: 31 Oct 2021 11:40 AM IST
avaidh sharab baramad
X

छापेमारी में अवैध शराब बरामद (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lakhimpur Kheri News: अपर मुख्य सचिव उप्र शासन व आबकारी आयुक्त के निर्देश व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी विजय दुल के मार्गदर्शन व डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध शराब (avaidh sharab baramad) के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने जाने के लिए प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग (abkari vibhag) की संयुक्त टीमें 5 नवंबर तक अभियान चलाएंगी।

अभियान के तहत खीरी के आबकारी (abkari vibhag) निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम अमकोटवा थाना खीरी में एक संदिग्ध घर में अचानक दबिश देकर मौके पर 2 आरोपियों को अवैध कच्ची शराब (avaidh sharab baramad) सहित गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक रूद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी खीरी (अति चार्ज क्षेत्र 6 मितौली खीरी) मय स्टाफ ग्राम असौवा थाना मोहम्मदी में दबिश की कार्यवाही की। दबिश में अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां बरामद हुईं। जिसे मौके पर नष्ट कर दिया व मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार क्षेत्र 3 निघासन खीरी (अति चार्ज क्षेत्र 7 धौरहरा खीरी) में मय स्टाफ नेपाल सीमावर्ती इलाकों दबिश एवं रोड चेकिंग की। इसके बाद ग्राम रमियाबेहड़ थाना धौरहरा में दबिश दी।


मौके पर अवैध कच्ची शराब (kacchi sharab baramad) व्यापार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आबकारी (abkari vibhag) निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया खीरी मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 गोला प्रेम सिंह मय स्टाफ एवं थाना भीरा उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार मय स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर दल बल के साथ भीरा कंजड़ बस्ती थाना भीरा में दबिश दी गई। जहां पर भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया। मौके पर अवैध कच्ची शराब (kacchi sharab baramad) सहित 4 भट्ठियां व 6 ड्रम बरामद किए गए। जिन्हे मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 गोला प्रेम सिंह मय स्टाफ ग्राम अलीगंज, भेठिया बाजार, छोटेलालपुर थाना गोला व ग्राम बिजुवा थाना भीरा में दबिश दी। मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया।


डीईओ ने बताया कि दबिश के दौरान जनपद में कुल आठ अभियोगों को पंजीकृत किया गया। कुल 150 ली अवैध कच्ची शराब और 3000 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story