×

Lakhimpur Kheri News आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस सख्त, मॉक ड्रिल में किया बलवा नियंत्रित

Lakhimpur Kheri News :पुलिस लाइन खीरी में परेड के पश्चात शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर आयोजित मॉक बलवा ड्रिल का भी आयोजन किया गया।

Himanshu Srivastava
Report Himanshu SrivastavaPublished By Shraddha
Published on: 29 Oct 2021 1:02 PM IST
मॉक ड्रिल में किया बलवा नियंत्रित
X

मॉक ड्रिल में किया बलवा नियंत्रित 

Lakhimpur Kheri News : आज लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन (Lakhimpur Kheri Police Line) में एसपी खीरी (SP Kheri) द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड (Police Line Ground) पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड (weekly parade) की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, प्रत्येक थाने से आये पुलिस बल एवं रिक्रूट आरक्षीगण मौजूद रहे।

पुलिस लाइन खीरी में परेड के पश्चात शान्ति-व्यवस्था के मद्देनजर आयोजित मॉक बलवा ड्रिल (Mock Balwa Drill) का भी आयोजन किया गया। जिसमें एंटी राइट गन, अश्रु गैस गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों द्वारा फायर कर डेमो परीक्षण किया गया। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक एवं उनकी टीम द्वारा बलवाईयों एवं दंगाइयों पर निंयत्रण हेतु मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।

आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी जिले में त्योहार को मद्देनजर रखते हुए एसपी खीरी द्वारा अपराध रोकथाम के लिए मलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। आपको बता दें जनपद लखीमपुर खीरी के विभिन्न थानों से आए थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में एक आयोजन का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में बलवा ड्रिल का प्रयोग किया गया और साथ ही साथ अपराध रोकथाम को लेकर एसपी खीरी ने बताया कि त्योहार को मद्देनजर रखते हुए अपराध नियंत्रण रखने के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखें। इसी के साथ आबादी क्षेत्र से बाहर आतिशबाजी की दुकानों पर पुलिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, पुलिस को उच्च स्तर पर सतर्कता बरतनी है ताकि शांति व्यवस्था बरकरार रहे।

पश्चात शान्ति-व्यवस्था के मद्देनजर आयोजित मॉक बलवा ड्रिल

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष के साथ अपराध गोष्ठी की गई जिसमें आगामी त्योहारों एवं अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान आगामी त्योहार दीवाली पर लगने वाली आतिशबाजी की दुकानों को आबादी क्षेत्र से बाहर लगवाने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shraddha

Shraddha

Next Story