TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: त्योहारों को लेकर सतर्कता बढ़ी, लखीमपुर खीरी पुलिस कर रही पैदल गश्त
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी बाजार में व मुख्य चौराहों पर पैदल गस्त किया। एसपी खीरी ने दीपावली धनतेरस को लेकर बाजारों में शांति बनी रहे।
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र (Lakhimpur Kheri Sadar Kotwali Area) में एसपी खीरी (SP Kheri) ने कल देर शाम को लखीमपुर खीरी बाजार (Lakhimpur Kheri Bazaar) में व मुख्य चौराहों पर पैदल गस्त (paidal gast) किया। आपको बताते चलें कि एसपी खीरी ने दीपावली (Diwali) धनतेरस को लेकर बाजारों में शांति बनी रहे। त्योहारों के चलते बाजारों में किसी भी तरह का लोगों को नुकसान न हो। इसके लिए लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा पैदल गस्त किया गया।
आगामी त्योहारों धनतेरस एवं दीपावली के दृष्टिगत बाजारों में शांति एवं कानून-व्यवस्था तथा जनमानस, व्यापारियों की सुरक्षा को सुदृढ़ रखने के उद्देशय से जनपद के समस्त कस्बों, बाजारों, प्रमुख चैराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समस्त थानों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी के साथ पैदल गस्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल (Superintendent Police Vijay Dhul) द्वारा भी सदर एवं खीरी क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक प्रबंधों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु व्यापारियों के साथ भी गोष्ठी की गई है। सभी सर्राफा बाजारों में समुचित पुलिस प्रबंध किया गया है।
त्योहारों के दृष्टिगत समुचित यातायात प्रबंध हेतु स्थान चिन्हित करके बैरीकेडिंग (barricading) एवं डायवर्जन (diversion) की भी व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक ने त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए लखीमपुर खीरी में सकुशल त्यौहार को मनाया जाए और किसी प्रकार की कोई घटना ना घटे इसके लिए एसपी खीरी ने जिले में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार कराया जा सके इसके लिए एसपी खीरी कल देर शाम पैदल गस्त निकाल कर मुख्य चौराहे पर जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। त्यौहार को देखते हुए किसी भी प्रकार की घटना ना हो इसको लेकर खीरी पुलिस बराबर एक्शन में नजर आ रही है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021