×

Lakhimpur Kheri News : शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी जिला अधिकारी के निर्देश में आबकारी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ आबकारी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

Shraddha
Published By ShraddhaReport Himanshu Srivastava
Published on: 9 Dec 2021 5:11 PM GMT
शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी
X

शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) आबकारी पुलिस (excise police) द्वारा जिले भर में अवैध शराब (illicit liquor) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी जिला अधिकारी के निर्देश में आबकारी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ आबकारी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। आबकारी पुलिस की टीमों संयुक्त टीमों ने मिलकर जिले भर में छापेमारी कर अवैध शराब व अल्कोहल के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की गई।

लखीमपुर खीरी आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु लखीमपुर खीरी प्रशासन व पुलिस आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने मिलकर गुरुवार को जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया।

गुरुवार को लखीमपुर खीरी जनपद में आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर खीरी ने मय स्टाफ ग्राम अतौवापुरवा थाना फरधान में व आबकारी निरीक्षक रूद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने ग्राम कुनिया मदारपुर, अमृता पतेली, पालचक थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया खीरी द्वारा मय स्टाफ ग्राम त्रिकोलिया थाना संपूर्णानगर में दबिश, आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला गोकर्ण नाथ लखीमपुर खीरी ने ग्राम भुड़वारा, द्वारिकागंज गोला कोतवाली राममापुर थाना हैदराबाद में जिले भर में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि अभियान में दबिश के दौरान जनपद में कुल 07 अभियोगो को पंजीकृत किये। एक अभियुक्त को जेल भेजा। कुल 113 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1300 किग्रा लहन बरामद किया गया। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shraddha

Shraddha

Next Story