×

Lakhimpur Kheri News: मिशन पहचान के अंतर्गत ऐतिहासिक आयोजन, शैक्षिक स्तर का हुआ मूल्यांकन

Lakhimpur Kheri News: मिशन पहचान के अंतर्गत हुआ जनपद में ऐतिहासिक आयोजन, बच्चों में दिखा उल्लास

Himanshu Srivastava
Published on: 31 Oct 2021 11:37 AM GMT (Updated on: 31 Oct 2021 12:05 PM GMT)
Mission pehchan
X

मिशन पहचान के तहत बच्चों को दी गई जानकारी (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मिशन पहचान (Mission pehchan) के तहत राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के सम्प्राप्ति स्तर का विद्यालय स्तरीय मूल्यांकन (vidyalay stareye mulyankan) परीक्षा पर्यवेक्षकों की निगरानी में आज आयोजित हुआ।

डीआईओएस ओपी त्रिपाठी (DIOS OP Tripathi) ने बताया कि मिशन पहचान के तहत शैक्षिक सत्र 2021-22 के बच्चों के शैक्षिक स्तर का विद्यालय स्तरीय मूल्यांकन (vidyalay stareye mulyankan) हुआ। कक्षा 6, 7, 8 व 9 के बच्चों का मूल्यांकन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक एवं कक्षा 10, 11 व 12 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन 12 बजे से 1 बजे तक सभी राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों पर आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और वह ओएमआर शीट पर सही गोले को रगंते हुए अपना उत्तर दिया। नामांकन के सापेक्ष लगभग 92 प्रतिशत बच्चों (कुल 63638 के सापेक्ष 58546) ने मूल्यांकन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। बच्चों एवं गुरुजन का हौसला अफजाई करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (jila vidyalaya nirikshak) व उनकी टीम भ्रमण शील रही।


जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि मिशन पहचान मूल्यांकन (vidyalay stareye mulyankan) माध्यमिक शिक्षा लखीमपुर खीरी के लिए मील का पत्थर साबित होगी इससे विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुझान बढ़ेगा और उनके अंदर आत्मविश्वास भी पैदा होगा। मिशन पहचान (Mission pehchan) मूल्यांकन का विश्लेषण विद्यालय के गुरुजन द्वारा किया जाएगा, जिस विषय में बच्चे अपेक्षाकृत कमजोर हैं उनके लिए अलग से उपचारात्मक शिक्षण, ब्रिज कोर्स, अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

मिशन पहचान (Mission pehchan) मूल्यांकन के ऐतिहासिक व सफल आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त पर्यवेक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी गण, जिला विद्यालय निरीक्षक (jila vidyalaya nirikshak) कार्यालय के स्टाफ एवं समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ व ब्लॉक स्तरीय नोडल को धन्यवाद दिया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story