×

Lakhimpur Kheri News: कलेक्ट्रेट में हुई निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला, दिए गए ये निर्देश

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला (One Day Training Workshop) आयोजित हुई।

Himanshu Srivastava
Published on: 16 Dec 2021 5:56 PM IST
Lakhimpur Kheri News: कलेक्ट्रेट में हुई निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला, दिए गए ये निर्देश
X

Lakhimpur Kheri News: निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी (district election officer) डीएम महेंद्र बहादुर सिंह (DM Mahendra Bahadur Singh) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 (Uttar Pradesh Election 2022) को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ संपादित करवाने के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला (One Day Training Workshop) आयोजित हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह (District Election Officer Mahendra Bahadur Singh) ने बताया कि निर्वाचन के दौरान अवैध नकदी एवं शराब तस्करी (Illegal cash and liquor smuggling) पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति ज्यादा नकदी ले जाएगा और जांच में दस्तावेज समेत जरूरी साक्ष्य प्रस्तुत न करने पर राशि जब्त की जाएगी। कार्यशाला में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए गठित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों के कार्य दायित्व बताए गए।


अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया

डीएम की मौजूदगी में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार ने स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, व्यय अनुवीक्षण सेल, लेखा टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने चुनाव की पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित करने के लिए उस पर व्यय होने वाले खर्चों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए।


उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी की ओर से अधिकतम 30.80 लाख रुपये तक की राशि व्यय करने का प्रावधान है। इस सीमा का पालन करवाने के लिए प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी जरूरी है।


मौजूद रहे ये अधिकारी

इस कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) हरिकेश बहादुर, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) जीएस पांडेय, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत लक्ष्मीकांत सहित अन्य टीमों के सदस्य मौजूद रहे।


taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story