×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur Kheri: यातायात माह का आगाज, रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

लखीमपुर खीरी में आज यातायात माह का आगाज हुआ। इस अवसर पर पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसको डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी विजय दुल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Himanshu Srivastava
Published on: 1 Nov 2021 5:25 PM IST
Lakhimpur Kheri: यातायात माह का आगाज, रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक
X

यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अधिकारी।

Lakhimpur Kheri: यातायात माह (Traffic Month) के आगाज के E अवसर पर आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर विलोबी हाल, हमदर्द तिराहा, बड़ा चौराहा, जिला चिकित्सालय, ज़िला महिला चिकित्सालय होते हुए पुलिस लाइन आकर समाप्त हुई। रैली को पुलिस लाइन से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी विजय दुल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राजकीय इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज व गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के करीब 350 छात्र हाथों में सड़क जागरूकता संबंधित तख्तियां लिए शामिल हुए।

यातायात नियमों का पालन करने से कम हो सकती है दुर्घटनाएं: डीएम

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान जो वाहन सवार यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, वह न केवल स्वयं बल्कि परिवार की जिंदगी भी जोखिम में डालते हैं। सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, तो होने वाली दुर्घटनाओं को गंभीर और प्राणघातक होने से काफी हद तक रोका जा सकता है।

एसपी विजय दुल ने कहा कि यातायात नियमों का हर व्यक्ति को पालन करना चाहिए। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई उनके हित में होती है। सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सोमवार को यातायात माह का आगाज हुआ है। इस दौरान यातायात पुलिस अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

रैली में ये रहे मौजूद

इस रैली में यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी (ट्रैफिक) अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर प्रभातेश श्रीवास्तव, आरआई (लाइन) शिव नारायण यादव, उप निरीक्षक यातायात निर्मलजीत सिंह यादव मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story