TRENDING TAGS :
Lakhimpur Violence kheri: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने दी चुनौती, मेरे बेटे के होने का वीडियो दिखा दो, दे दूंगा इस्तीफा
लखीमपुर हिंसा में शामिल होने से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया इनकार
Lakhimpur Violence kheri: रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से विपक्ष के निशाने पर आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) ने हिंसा के दौरान अपने बेटे के वहां होने से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया है कि उस दौरान उनका बेटा वहां मौजूद नहीं था। बता दें कि हिंसा के बाद से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) और उनके बेटे आशीष मिश्र टेनी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। पूरा विपक्ष अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है। वहीं मंत्री ने चुनौती दी है कि घटना के वक्त उनके बेटे का एक भी कोई वीडियो दिखा दो तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।
अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) ने मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं लगातार मीडिया में अपनी बात रख रहा हूं। मेरे पास इस बात के कई सबूत हैं कि घटना स्थल पर न तो मैं मौजूद था और न ही हमारा बेटा ही था। मौके पर मेरे बेटे के होने का कोई भी सबूत दिखा दो, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस हिंसा के लिए जो भी दोषी हैं, जिन्होंने ऐसा प्लान बनाया, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। ज्ञात हो कि इस घटना में अजय मिश्र टेनी व उनके बेटे आशीष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि घटना से जुड़े कई वीडियो अब तक सोशल मीडिया में आ चुके हैं। कुछ वीडियो में देखा जा रहा है कि हिंसा के लिए कहीं न कहीं से प्रदर्शनकारी जिम्मेदार हैं। वहीं ताजा वायरल वीडियो में देखा जा रहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ियां रौदते हुए निकल रही हैं। वहीं इस वीडियो के आने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्य सरकार पर हमला और तेज कर दिया गया है। विपक्षी पार्टियों के साथ दूसरे राज्यों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। वहीं अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने कहा कि मैं तो घटना स्थल पर मौजूद नहीं था फिर भी मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया।