×

UP Election 2022: अखिलेश ने लखीमपुर हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग कांड से की, कहा-'..यहां तो किसानों को जीप से कुचला'

अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज भरे लहजे में कहा, कि 'पैदल-पैदल तो पहले ही कर दिए गए थे। अब चुनाव लड़ने भी अपने घर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान और व्यापारी इस बार बीजेपी को साफ कर देंगे।'

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 19 Feb 2022 1:43 PM IST (Updated on: 19 Feb 2022 2:07 PM IST)
akhilesh yadav visit pilibhit
X

akhilesh yadav visit pilibhit

UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। शब्द तल्ख और भाषा सख्त हो चली है। एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ जहां समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वहीँ सपा अध्यक्ष भी पलटवार में पीछे नहीं हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पीलीभीत में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि 'अगर काका गए हैं, तो बाबा भी चले जाएंगे।'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले, 'ये शॉर्टफॉर्म इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि बीजेपी वाले आजकल बहुत शॉर्टफॉर्म बना रहे हैं।' हालांकि, उन्होंने 'काका' का मतलब 'काले कानून' को बताया। अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज भरे लहजे में कहा, कि 'पैदल-पैदल तो पहले ही कर दिए गए थे। अब चुनाव लड़ने भी अपने घर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान और व्यापारी इस बार बीजेपी को साफ कर देंगे।'

..तो ये है 'काका' का मतलब

पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'हमें सावधान रहना पड़ेगा। हम जानते हैं कि अगर 'काका' गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे।' वो आगे जनता से कहते हैं आप सोच रहे होंगे मैं शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल क्यों कर रहा हूं। मैं इसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि बीजेपी वाले आजकल बहुत शॉर्ट फॉर्म बना रहे हैं। फिर अखिलेश कहते हैं, 'काका' मतलब 'काले कानून'।' आपको बता दूं, कि यहां अखिलेश किसान कानून वापस लिए जाने को लेकर बीजेपी पर हमलावर थे।

'पैदल-पैदल तो पहले ही कर दिए गए'

रैली में आगे सपा अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, 'पैदल-पैदल तो पहले ही कर दिए गए थे। अब चुनाव लड़ने भी अपने घर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान और व्यापारी इस बार इन्हें सबक सिखाएगा।' अखिलेश यादव सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने को लेकर व्यंग कर रहे था।

चौथे चरण तक में ही मिलेगा बहुमत

अखिलेश कहते हैं 'मुझे पूरा भरोसा है, कि जब तीसरे और चौथे चरण का मतदान होगा तब समाजवादी पार्टी गठबंधन की एक और सेंचुरी लग चुकी होगी। मतलब, जनता सपा गठबंधन को बहुमत दे चुकी है।' दरअसल, अखिलेश यादव शुक्रवार को भी एक ऐसी ही चुनावी सभा में कह चुके हैं कि चौथे चरण के मतदान के बाद ही उनकी गठबंधन इतनी सीट हासिल कर लेगी कि प्रदेश में सपा की सरकार बन जाएगी ,आज भी वो इसी बात को दोहरा रहे थे।

यह संविधान बचाने का चुनाव

अखिलेश यादव ने कहा, 'यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। इसे हल्के में मत लेना। अभी प्रदेश में ऐसी सरकार है, जिसमें किसी की परवाह नहीं होती। हमने और आपने जलियांवाला बाग की कहानी कितनी बार सुनी होगी। आजाद भारत में अगर दोबारा ऐसी घटना हुई तो लखीमपुर में हुई, जहां किसानों को जीप से कुचल दिया गया।' वो कहते हैं ना सिर्फ लखीमपुर में किसानों की जान गई, बल्कि दिल्ली में भी किसानों को दबाने के लिए बोल्डर लगाए गए। उनके ठिकानों पर छापे मारे गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई। लेकिन सरकार को पीछे हटना पड़ा हमारे किसान भाई झुके नहीं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story