TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rampur Crime News: पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़, गौ तस्कर घायल

Rampur Crime News: मुठभेड़ में गौ तस्कर समेत सिपाही घायल, चार पशु बरामद

Azam Khan
Published on: 6 Nov 2021 8:15 PM IST
gau taskaro se muthbhed
X

मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल (फोटो-न्यूजट्रैक)

Rampur Crime News: पुलिस और गौ तस्करों में हुई मुठभेड़ (police ki gau taskaro se muthbhed), मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के गोली लगी तो वही एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ। इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार प्रतिबंधित पशु, एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया। इस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिस पशु तस्कर के गोली (gau taskar ko lagi goli) लगी उसे जिला अस्पताल में भेजा गया जहां पर उसका और सिपाही का उपचार चल रहा है।

जनपद रामपुर के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं को ले जा रहे गौ तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ (police ki gau taskaro se muthbhed) हुई। पुलिस के मुताबिक पुलिस शाहबाद क्षेत्र में रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक लग्जरी कार होंडा सिटी जो सिरोली की तरफ से आ रही थी जिस को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने गाड़ी और तेज कर दी और बेरिकेट उड़ा कर कार तेज़ कर दी। पुलिस ने पीछा किया और गौतस्करों को घेर लिया गौतस्करों ने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस में पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की जिसमें एक गौ तस्कर के दोनों पैर में गोली (gau taskar ko lagi goli) लगी तो वही पशु तस्करों की गोली एक सिपाही के हाथ मे लगी। एक गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।


पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया 6 नवंबर को रात को लगभग 2:00 बजे थाना शाहबाद पुलिस और एसओजी को एक सूचना प्राप्त हुई दो अपराधी एक होंडा सिटी गाड़ी से प्रतिबंधित पशु अपनी गाड़ी में भर कर उनका वध करने के लिए ले जा रहे हैं। संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की गई उधर से एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी उसको रुकने का इशारा किया गया वह गाड़ी नहीं रुकी। इस पर जब पुलिस के द्वारा उनका पीछा किया गया और वह खुद को घिरता देखकर गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस टीम के द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त जिसका नाम नवाब है फायरिंग में उसको पैर में गोली लगी (gau taskar ko lagi goli), दूसरा अभियुक्त जिसका नाम राजू कुरैशी है वह भागने में कामयाब रहा।

पुलिस टीम उसको सर्च कर रही है पुलिस ने तुरंत घायल गौ तस्कर को जिला अस्पताल भर्ती कराया। इस पूरे घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी को भी चोट लगी जिसक स्थिति अभी सामान्य है। इनके पास से गाड़ी में गोवंश पशु काटने के लिए गंडासा छूरी और तमंचा बरामद हुआ है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story