×

Shahjahanpur News: सॉलि़ड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन देकर बोले कैबिनेट मंत्री, शाहजहांपुर रहता है हमेशा याद

शाहजहांपुर में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 'ऑटोमेटिक वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन' का आज लोकार्पण किया।

Sanjay Srivastava
Published on: 1 Aug 2021 7:15 AM IST (Updated on: 1 Aug 2021 7:47 AM IST)
Cabinet Minister Suresh Kumar Khanna inaugurated Automatic Waste Transfer Station in Shahjahanpur today.
X

शाहजहांपुर: ऑटोमैटिक सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में वित्त एवं संसदीय कार्य एवं चिकित्सा-शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा जेल रोड पर फायर बिग्रेड के पास बनवाये गये नवनिर्मित ऑटोमैटिक सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन (Automatic Solid Waste Transfer Station) का लोकार्पण किया गया। यह नवनिर्मित 'ऑटोमैटिक सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन' नगर निगम द्वारा निर्मित किया गया है जो कि जेल रोड पर फायर बिग्रेड के पास बनवाया गया है। इस नवनिर्मित 'ऑटोमैटिक सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन' के बन जाने से शाहजहांपुर शहर के कूड़े-कचरे का निस्तारण अब आसानी से किया जा सकेगा।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ऑटोमेटिक वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन का आज लोकार्पण किया। सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उनको ये सदैव याद रहता है कि शहर वासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं । इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकगण व नगरवासियों से कचरा इधर-उधर न करने और न फेंकने व सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग कर डस्टबिन में ही डाले जाने की अपील की।

ऑटोमेटिक वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन का आज हुआ लोकार्पण

व्याप्त कचरे की समस्या से आमजन को निजात मिलेगी-अरुण कुमार सागर

सांसद अरुण कुमार सागर द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा बनवाये गये नवनिर्मित ऑटोमैटिक सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन (Automatic Solid Waste Transfer Station)के माध्यम से नगर में व्याप्त कचरे की समस्या से आमजन को निजात मिलेगी व नगर निगम स्वच्छता के पथ पर अग्रसर होगा।

संयंत्र लगने से कूड़े का बेहतर ढंग से निस्तारण हो सकेगा-नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा

संयंत्र लगने से कूड़े का बेहतर ढंग से निस्तारण हो सकेगा-नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा

इस दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि महानगर से भारी मात्रा में निकलने वाले कचरे को ऑटोमैटिक सॉलिड वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन में इकठ्ठा किया जा सके व ऑटोमैटिक सॉलिड वेस्ट ट्रान्सफर स्टेशन में लगे 03 कम्पैक्टर के माध्यम से सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग कर हुकलोडर के माध्यम से नगर क्षेत्र के ककरा में बने मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेन्टर में पहुचॉकर कचरे को उपयोगी बनाया जा सके। संयंत्र के लगने से लगभग 10 वार्डो के कूड़े का बेहतर ढंग से निस्तारण हो सकेगा और शहर के लोगों को बेहतर वातावरण मिलेगा ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story