×

PM Modi in Shahjahanpur: कल पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शाहजहांपुर का दौरा, प्रधानमंत्री मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे

PM Modi in Shahjahanpur: यह एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway inauguration PM Modi) मेरठ से शुरू होकर जनपद हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से गुजरते हुए प्रयागराज को जोड़ेगा।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Divyanshu Rao
Published on: 17 Dec 2021 10:14 PM IST
Varanasi: Inauguration of Kashi Vishwanath Dham, Prime Minister Narendra Modi
X

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  

PM Modi in Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Election 2022) की अधिसूचना जारी होने के पहले शिलान्यास और लोकार्पण की श्रंखला में कल एक और बड़ी योजना का शिलान्यास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 दिसम्बर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का शिलान्यास (Ganga Expressway inauguration PM Modi) करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए 594 किलोमीटर लम्बे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला लिया है।

यह एक्सप्रेस-वे मेरठ (ganga expressway route) से शुरू होकर जनपद हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से गुजरते हुए प्रयागराज को जोड़ेगा। आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायु सेना के विमानों की लैण्डिंग एवं टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर 3.5 किलोमीटर लम्बी हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा । गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूर्ण होने के साथ ही यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे भी बन जाएगा।

नरेंद्र मोदी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस-वे, मेरठ-बुलन्दशहर मार्ग (ganga expressway route map) (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334) पर जनपद मेरठ के बिजौली ग्राम के समीप से प्रारम्भ होगा एवं प्रयागराज बाइपास (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19) पर प्रयागराज के जुडापुर दाँदू ग्राम के समीप समाप्त होगा। यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन चौड़ा होगा, जिसका भविष्य में 8 लेन तक विस्तार किया जा सकेगा। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 36,230 करोड़ रुपये है।

गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए अब तक लगभग 94 प्रतिशत भूमि का क्रय किया जा चुका है। कोविड काल के बावजूद रिकॉर्ड चार माह के अंदर 90 प्रतिशत से अधिक भूमि खरीदी की गई थी।

गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण से आच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योग सम्बन्धी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story