×

UP Block Pramukh Election: पीलीभीत में कड़ी सुरक्षा के बीच 7 ब्लाकों पर हुआ नामांकन

UP Block Pramukh Election: यूपी के पीलीभीत किले में कड़ी सुरक्षा के बीच 7 ब्लॉकों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई

Pranjal Gupata
Report Pranjal GupataPublished By Ashiki
Published on: 8 July 2021 2:31 PM GMT
UP Block Pramukh Election
X

नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी (फोटो- सोशल मीडिया)

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले में आज सुबह 11 बजे 3 बजे तक ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सातों ब्लॉकों पर नामांकन प्रक्रिया कराई गई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी पुलिस बल भी मौके तैनात रहा। वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसपी किरीट राठौर ने भी जनपद के दो ब्लॉकों का निरीक्षण भी किया।

आपको बता दें कि ब्लॉक प्रमुख के नामांकन को लेकर जहां एक तरफ सत्ता पक्ष प्रत्याशी सात ब्लॉकों में से 6 ब्लॉक में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान भाजपा ने उतारे थे। वहीं पूरनपुर तहसील को रिक्त रखा गया था। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जनपद के ललौरीखेड़ा में भाजपा के सदर विधायक संजय सिंह गंगवार के छोटे भाई अजय सिंह गंगवार चुनाव मैदान में थे। इसी ब्लॉक से भाजपा के सत्यपाल गंगवार का बेटा व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रवीण गंगवार भी अपना नामांकन कराने चाह रहे थे। पर आखरी समय तक वह ब्लॉक पर नामांकन कराने नही पहुँचे।

सदर विधायक ने दल बल के साथ कराया अपने भाई का नामांकन

आपको बता दें कि सदर विधायक संजय सिंह गंगवार अपने छोटे भाई अजय सिंह गंगवार का नामांकन कराने पूरे दल बल के साथ काफी लंबा चौड़ा काफिला लेकर पहुँचे। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए नामांकन प्रक्रिया कराई गई। दूसरी तरफ अमरिया ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी सर्वजीत सिंह छब्बा ने अपना नामांकन कराया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सिंह उर्फ निशान सिंह ने अपना नामांकन कराया।

मरौरी ब्लॉक में सपा प्रत्याशी ने कराया अपना व अपनी माँ का नामांकन

इसके अलावा मरौरी ब्लॉक में सपा प्रत्याशी रजनीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने अपना नामांकन कराया है। पिंटू यादव ने अपनी मां कृष्णा यादव का भी नामांकन कराया है। बीजेपी प्रत्याशी सौभाग्यवती ने भी अपना नामांकन मरौरी ब्लॉक से कराया है। इसके अलावा जनपद के अन्य ब्लॉकों में भी नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्वक कराई गई।

Ashiki

Ashiki

Next Story