×

Lucknow: लखनऊ में 21 जून को लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार से 25 हजार तक के मिलेंगे जॉब, जानें पूरी डिटेल

Lucknow: 21 जून को लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 30 कम्पनियाँ प्रतिभाग करने आ रही है।

Shashwat Mishra
Published on: 18 Jun 2022 12:35 PM GMT (Updated on: 23 Jun 2022 7:14 AM GMT)
Employment fair will be held in Lucknow on June 21, jobs from 10 thousand to 25 thousand will be available, know full details
X

 लखनऊ में 21 जून को बड़े स्तर पर रोजगार मेला: Photo - Social Media

Lucknow Me Rojgar Mela: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (CM Mission Employment Scheme) के अन्तर्गत 21 जून, 2022 को राजधानी के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 30 कम्पनियाँ प्रतिभाग करने आ रही है। बता दें कि यह रोजगार मेला ( Rojgar Mela) सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस रोजगार मेले में न्यूनतम 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के वेतन पर जॉब के मौके रहेंगे।

हाईस्कूल, इंटर, ITI, डिप्लोमा व कौशल विकास से प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी

ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम. ए. खान ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र हाईस्कूल पास (high school pass) हैं, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। साथ ही, जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास हैं, वे भी रोजगार दिवस (employment day) में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है।

जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास हैं, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं। इसके अलावा, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है। इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे भी रोजगार दिवस में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।

10 हजार से 25 हजार तक की मिलेंगी जॉब

प्रधानाचार्य आर. एन. त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 30 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 10000 से 25000 रूपये तक के वेतन पर जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 21 जून 2022 को प्रातः 10 बजे से अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रतिभाग कर सकते है।

रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story