TRENDING TAGS :
रोटोमैक के मालिक विक्रम-राहुल कोठारी कोर्ट में पेश, CBI दोबारा मांग सकती है रिमांड
लखनऊ: रोटोमैक कंपनी के मालिकों विक्रम और राहुल कोठारी को बुधवार (07 मार्च) को 11 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया। बता दें, कि रोटोमैक कंपनी के मालिक को 11 दिन के सीबीआई ने रिमांड पर भेजा गया था। विक्रम और राहुल कोठारी पर कानपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा सहित 7 बैंकों से 3,700 करोड़ रुपए लोन लेने और नहीं चुकाने के आरोप हैं।
सीबीआई ने 24 फरवरी को लखनऊ विशेष सीबीआई कोर्ट में राहुल और विक्रम कोठारी को पेश किया था। उम्मीद है कि सीबीआई पूछताछ के लिए और समय की मांग की गुजारिश करते हुए दोबारा रिमांड पर देने की अर्जी दे सकती है।
गौरतलब है, कि पीएनबी महाघोटाले के बाद शिकायत मिलने पर सीबीआई ने 18 फरवरी को कोठारी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। शुरुआत में आकलन था कि घोटाला करीब 800 करोड़ रुपए का है। लेकिन सीबीआई ने जब रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के खातों की जांच शुरू की तो यह रकम 3,700 करोड़ तक जा पहुंचा।