×

Jhansi News: ट्रेनों से नहीं रुक रही गांजा तस्करी, आरपीएफ व जीआरपी ने फिर पकड़े दो गांजा तस्कर

Jhansi News: उड़ीसा से चलकर झाँसी की ओर आने वाली ट्रेनें अब गांजा तस्करों का अड्डा बन गई हैं। हर माह किसी न किसी ट्रेन से गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।

B.K Kushwaha
Published on: 3 Jun 2022 8:26 PM IST
RPF GRP caught two Ganja smuggling trains in Jhansi
X

RPF GRP caught two Ganja smuggling trains in Jhansi

Jhansi News: उड़ीसा से चलकर झाँसी की ओर आने वाली ट्रेनें अब गांजा तस्करों का अड्डा बन गई हैं। हर माह किसी न किसी ट्रेन से गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। कभी दिल्ली तो कभी यूपी के गांजा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इस बार मध्य प्रदेश के दो तस्करों को दबोच लिया। इनके पास से छह लाख 89 हजार 550 रुपयों का गांजा बरामद किया है।

रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रविन्द्र कुमार वर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद इमरान के निर्देशन में ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

बीती रात सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर आने वाली ट्रेन में दो गांज तस्कर सवार है। वह झाँसी रेलवे स्टेशन पर उतरकर दतिया की ओर जाएंगे। इस सूचना पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक आर.के.कौशिक व डिटेक्टिव विंग झांसी निरीक्षक शिप्रा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान शुरु कर दी। बाद में घेराबंदी कर दो गांजा तस्करों को चार बैगों समेत दबोच लिया। थाना लाकर उनसे गहराई से पूछताछ की।

इन तस्करों को किया गिरफ्तार

दतिया के थाना देहात के बैद घर की हवेली भांडेर रोड के पास रहने वाले राजीव मांझी व मनीष रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 45.970 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। इसकी कीमत छह लाख 89 हजार 550 रुपया है।

गांजा देने वाले व्यक्ति की नहीं है जानकारी

पूछतॉछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह यह गॉजा ट्रेन नं. 12807 समता एक्सप्रेस से लाया है जो कि केसिंग, उड़िसा में एक अज्ञात व्यक्ति ने यह कह कर दिया कि उक्त बैगों को झाँसी (उ0प्र0) में रेलवे स्टेशन के बाहर ले जाकर एक व्यक्ति को देना है जो तुम्हें झाँसी (उ0प्र0) के बाहर से रिसीव करेगा तथा वह व्यक्ति तुमको बदले में मुनासिव धन देगा। गांजा देने वाले व्यक्ति के बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं है और ना ही वह लोग किसी के बारे में जानते हैं, वह वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उतर कर उसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान पकड़े गये।

इस टीम को मिली है सफलता

वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पोस्ट के उपनिरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार, आरक्षी विजय शर्मा, आरक्षी सुरेन्द्र सिंह विष्ट, डिटेक्टिव विंग झांसी के प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, जीआरपी के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, प्रधान आरक्षी माजिद खान, आरक्षी मुकेश कुमार शामिल रहे है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story