×

IMPACT: चलती ट्रेन से डीजल चोरी करने वालों पर एक्शन, 12 को दबोचा

Newstrack
Published on: 4 May 2016 1:35 PM GMT
IMPACT: चलती ट्रेन से डीजल चोरी करने वालों पर एक्शन, 12 को दबोचा
X

कानपुर: चलती ट्रेन से डीजल चोरी की खबर पर रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। नॉर्दन रेलवे के जीएम के आदेश के बाद बुधवार को रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरपीएफ की टीम ने रेड भी मारी। दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया है। newztrack.com ने मंगलवार को यह खबर दी थी।

देखिए वीडियो...

इस तरह दबोचा

-ट्रेन आते ही बाल्टी-डिब्बे लेकर डीजल चोर चढ़ गए। इसके बाद आरपीएफ कर्मियों ने उनकी धड़पकड़ शुरू कर दी।

-कुछ लोग चलती ट्रेन से फांद कर दूसरी ओर भाग निकले और कई को आरपीएफ ने दौड़ाकर दबोच लिया।

-चोरों का तांडव देख आरपीएफ भी दंग रह गई।

यह भी पढ़ें... IMPACT: चलती ट्रेन से हो रही डीजल चोरी, प्रभु ने दिए जांच के आदेश

-पकड़े गए डीजल लुटेरे आरपीएफ से भी ज्यादा होशियार थे।

-आरपीएफ ने ट्रेन के सिर्फ एक तरफ अपना जाल बिछाया था।

-डीजल लुटेरे आरपीएफ को देखकर ट्रेन के दूसरी तरफ उतर कर भाग गए।

जीएम नॉर्दन रेलवे ने किया था ट्वीट

इस तरह चलता है कारोबार

-डीजल लुटेरे उदय भान ने बताया कि इस तरह डीजल चोरी कर हजारों लीटर डीजल इकठ्ठा कर लेते हैं।

-यह डीजल दमकल चलाने वाले किसानों और शादी समारोह में जनरेटर चलाने वालों को बेचते हैंl

-पेट्रोल पंप से पांच-दस रुपए कम में डीजल बेचा जाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

-आरपीएफ प्रभारी केएम मणि के मुताबिक, इस ट्रैक से कई डीजल की ट्रेनें निकलती हैं। डीजल चोरों के खिलाफ कई टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर काम कर रही हैं।

-12 चोरों को पकड़ा गया है। इनकी निशानदेही पर इनके साथियों की भी तलाश की जा रही है।

देखिए किस तरह होती थी चोरी

क्या है मामला?

कानपुर देहात लालपुर से पुखराया स्टेशन के बीच ट्रेन थोड़ी धीमी होकर निकलती है। ट्रेन धीमी होते ही बाल्टी और डिब्बे लेकर लोग ऊपर चढ़ जाते हैं। इनमें बहुत से बच्चे भी शामिल रहते हैं।चलती ट्रेन में डीजल के टैंकर में बोल्ट को रिंच की सहायता से खोलते हैं और उसके नीचे बाल्टी लगाकर डीजल चोरी करते हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story