×

बेकाबू डंपर ने 2 सगे भाइयों को कुचला, आगजनी और पथराव में कई घायल

आक्रोशित भीड़ ने टक्कर मारने वाले डंपर में आग लगी दी और सड़क से गुजर रहे दूसरे वाहनों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कई पुलिस वालों के घायल होने की खबर है। भीड़ ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

zafar
Published on: 25 Aug 2016 2:03 PM IST
बेकाबू डंपर ने 2 सगे भाइयों को कुचला, आगजनी और पथराव में कई घायल
X

लखनऊ: मोहान रोड पर सुबह एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक सवारों को रौंदने वाले डंपर समेत कई वाहनों में आग लगी दी। भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। इस दौरान लखनऊ-मोहान रोड करीब तीन घंटे तक जाम रहा।

road accident-real brothers dead

भीड़ ने डंपर फूंका

-शुक्रवार सुबह मोहान रोड पर काकोरी मोड़ की तरफ जा रहे बाइक सवारों को बुद्धेश्वर स्थान पर एक बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी।

-टक्कर में बाइक सवार दीप्तिखेड़ा निवासी कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई।

road accident-real brothers dead

-दुर्घटना में घायल मान को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां मान ने भी दम तोड़ दिया।

-बाइक सवार दोनों मृतक सगे भाई थे। सूचना मिलते ही मृतकों का परिवार मौके पर पहुंच गया जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

road accident-real brothers dead

कई घंटे रहा जाम

-आक्रोशित भीड़ ने टक्कर मारने वाले डंपर में आग लगी दी और सड़क से गुजर रहे दूसरे वाहनों में भी तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी।

-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया।

-पथराव में कई पुलिस वालों के घायल होने की खबर है। भीड़ ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

-घटना के बाद कई घंटे तक लखनऊ-मोहान रोड़ पर जाम लगा रहा। पुलिस ने मुश्किल से हालात पर काबू पाया और यातायात शुरू कराया।



zafar

zafar

Next Story