TRENDING TAGS :
RRTS कराएगा लखनऊ-कानपुर के बीच 30 मिनट में सफर
कानपुर. कानुपर और लखनऊ बीच रोजाना अप-डाउन करने वालों को जल्दी ही ट्रेन और बाई-रोड ट्रेवल के दौरान होनेका जर्नी टाइम घटकर महज 30 मिनट रह जाएगा। वाली मुसीबतों से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही इन दोनों शहर के बीच स्टेट गवर्नमेंट इन दोनों मेट्रो सिटीज के बीच रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट (आरआरटीएस) शुरू करने का प्लान बना रही है। इन दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलाने की मांग उठ रही थी, जो कि प्रिंसिपली संभव ही नहीं है। लेकिन आरआरटीएस के जरिए यह मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी।
गंगा बैराज से सरोजिनी नगर के बीच चल सकती है हाई-स्पीड ट्रेन
यूपी गवर्नमेंट ने लखनऊ और कानपुर के बीच मेट्रो चलाने की संभावना पर विचार किया था लेकिन यह संभव नहीं है। इसके बाद लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों ने इन दोनों शहरों के बीच आरआरटीएस की संभावना पर विचार करने की सलाह दी। आरआरटीएस की स्टडी के लिए यूपी गवर्नमेंट ने कमेटी बनाने का फैसला किया है।
* कानपुर से लखनऊ आने पर सरोजिनीनगर में पहला मेट्रो स्टेशन पड़ेगा।
* लखनऊ से कानपुर जाने पर पहला प्रपोज्ड मेट्रो स्टेशन गंगा बैराज पडेगा।
* दोनों ही शहरों में आने जाने के लिए यही दोनों मेट्रो स्टेशन एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होंगे।
* इन दोनों मेट्रो स्टेशंस को आरआरटीएस जोड़े जाने की योजना पर विचार हो रहा है।
160 kmph की होगी स्पीड
* दोनों शहरों के बीच आरआरटीएस के जरिए 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लोग आ-जा सकेंगे।
* आरआरटीएस के तैयार होने पर दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 30 मिनट में पूरी होगी।
* इससे दोनों शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों और रोडवेज की बसों पर से भार हल्का होगा।