×

VIDEO: SBI के ATM में लगी आग, 20 लाख का कैश जलकर खाक

Admin
Published on: 7 March 2016 12:27 PM IST
VIDEO: SBI के ATM में लगी आग, 20 लाख का कैश जलकर खाक
X

कौशाम्बी: शहर के सैनी के अझुआ इलाके में एसबीआई के एक एटीएम में आग लग गई। इससे एटीएम में मौजूद 20 लाख का कैश जलकर खाक हो गया है। आग लगने की वजह शार्ट शर्किट बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

-इस आग से एसबीआई का एटीएम पूरी तरह जल कर खाक हो गया।

-पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

-आग इतनी भयानक थी कि आस-पास के लोग अपना घर छोड़कर भाग गए।

-आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता लग सका।

-लेकिन लोगों का कहना है कि आग शार्ट शर्किट से लगी है।

एसबीआई को 50 लाख का नुकसान

-घटना के समय एटीएम में 20 लाख का कैश था।

-बताया जा रहा है कि इस घटना से एसबीआई को कुल 50 लाख का नुकसान हुआ।



Admin

Admin

Next Story