×

RSS प्रमुख मोहन भागवत 20 मार्च को आ रहे गोरखपुर, तीन दिवसीय दौरे पर करेंगे अहम बैठकें

RSS प्रमुख मोहन भागवत पूर्वांचल की सियासत के केंद्र और सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में तीन दिन गुजारेंगे। कई अहम बैठकों में शिरकत करेंगे।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By aman
Published on: 19 March 2022 12:27 PM IST
Mohan Bhagwat
X

मोहन भागवत (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार विराट जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) अपने तीन दिवसीय दौरे पर रविवार, 20 मार्च को उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। संघ प्रमुख पूर्वांचल की सियासत के केंद्र और सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में तीन दिन (20 से 22 मार्च 2022) प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो गोरखपुर में कई अहम बैठकों में शिरकत करेंगे।

भागवत का कार्यक्रम

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के गोरखपुर आगमन की तैयारियां जोरों पर है। भागवत अपने तीन दिन के प्रवास पर यहां रहेंगे। संघ प्रमुख पहले दो दिन बारी-बारी से गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की विभिन्न श्रेणियों की बैठक लेंगे। उन्हें संघ की आगामी योजनाओं से अवगत कराएंगे।

22 को इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख उपेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया, कि 'बैठक गोरखपुर स्थित संघ के प्रांतीय कार्यालय माधव धाम में होगी। संघ प्रमुख के दौरे को लेकर उन्होंने कहा, कि पूरे देश में उनका दौरा होता रहता है। इसी क्रम में गोरक्ष प्रांत में भी उनका तीन दिवसीय दौरा हो रहा है। कार्यक्रम के अंतिम दिन यानि 22 मार्च को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम आय़ोजित होगा। उसमें वो संघ और विचार परिवार के सदस्यों तथा उनके परिवार के लोगों को संबोधित करेंगे।

सीएम योगी से मिलेंगे क्या?

संघ प्रमुख के गोरखपुर में होने जा रहे कार्य़क्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों ने पूरा दम लगा दिया है। कार्यक्रम में संस्कार भारती के कलाकारों एवं विद्या भारती के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा संघ प्रमुख के गोरखपुर प्रवास के दौरान उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात होती है या नहीं इस पर भी सबकी नजरें बनी रहेंगी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story