×

बहराइच की खास अवध रसोई, यहां लोगों को भोजन के साथ मिलता है इलाज

आरएसएस ने अवध रसोईं और 20 बेड के आईसोलेशन वार्ड का किया शुभारंभ

Anurag Pathak
Reporter Anurag PathakPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 14 May 2021 3:00 PM IST (Updated on: 14 May 2021 3:26 PM IST)
बहराइच की खास अवध रसोई, यहां लोगों को भोजन के साथ मिलता है इलाज
X

बहराइच। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस(corona virus) को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक चिरपरिचित सराहनीय कदम उठाया है। आरएसएस(RSS) ने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज व तीमारदारों को भोजन दिलाने के लिए नगर के सरस्वती विद्या मंदिरस्कूल में अवध रसोई का शुभारंभ किया है। रसोई में कार्यकर्ताओं द्वारा खाना बनाकर कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ साथ गरीबों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

बता दें कि आरएसएस ने इसके अलावा कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए विद्या मंदिर स्कूल में २० बेड का आईसोलेशन वार्ड भी बनाया है। जहां क्षेत्र के लोग सारी सुविधाएं प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। किसी मरीज या तीमारदार को दिक्कत न हो इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। शहर के मोहल्ला माधवुपरी में सरस्वती विद्या मंदिर संचालित है। इस समय लॉकडाउन(lockdown) के चलते विद्यालय बंद है। इसको देखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से अवध रसोई लोगों के लिए शुरू किया गया है। अवध रसोई का शुभारंभ जिला संचालक कृष्णानंद, जिला प्रचारक राहुल व नगर प्रचारक प्रवीन ने किया। इस मौके पर जिला संघ चालक कृष्णानंद ने कहा कि दूर-दराज से आकर लोग कोरोना समेत अन्य बीमारियों का भी इलाज करा सकते हैं। उनके साथ तीमारदार भी होते हैं। लेकिन होटल न खुला होने से उन्हें भोजन नहीं मिल पाता जिसको देखते हुए अवध रसोई शुरू की गयी। इसके द्वारा लोग नि:शुल्क भोजन प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रचारक राहुल ने बताया कि जिन मरीजों व उनके तीमारदारों को भोजन के साथ काढ़ा, सेनेटाइजर, मास्क की आवश्यकता है वह इन मोबाइल नंबरों पर 9450424985, 9026811657, 8009623543 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। आरएसएस की ओर से २० बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं ऑक्सीजन, भाप लेने की मशीन, साबुन आदि हैं।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story