TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPSSSC एक्जाम में छात्रों का हंगामा, 15 मिनट पहले OMR शीट छीनने का आरोप

aman
By aman
Published on: 11 Sept 2016 1:50 PM IST
UPSSSC एक्जाम में छात्रों का हंगामा, 15 मिनट पहले OMR शीट छीनने का आरोप
X

लखनऊ: राजधानी में रविवार को यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी)के असिस्टेंट अकाउंटेंट के 2874 पदों के लिए एक्जाम आयोजित किया गया। इसके लिए शहर में 108 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान महानगर स्थित माउंट बेरी इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि इस सेंटर पर स्टूडेंटस से 15 मिनट पहले ही ओएमआर शीट छीन ली गई।

कॉलेज प्रशासन ने दी मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी

-राजधानी के 108 सेंटर्स पर रविवार को यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के असिस्टेंट अकाउंटेंट पद का पेपर था।

-पेपर एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया गया था।

-इसमें महानगर के खुर्रम नगर स्थित माउंट बेरी इंटर कॉलेज में परीक्षा खत्म होने के समय को लेकर हंगामा होने लगा।

-एक्जाम देने आए छात्र जितेंद्र ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक चल रहा था।

-तभी स्कूल प्रशासन ने एक्जाम खत्म होने के समय से 15 मिनट पहले ही ओएमआर शीटें जमा करना शुरू कर दिया।

-इससे कई स्टूडेंटस प्रेशर में आ गए और रोने लगे।

-इस बारे में उन्होंने स्कूल प्रशासन से शिकायत की तो उन्हें उल्टा मुकदमे की धमकी मिली।

-इसके बाद सभी छात्र भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story