TRENDING TAGS :
यहां पशुओं को आवारा छोड़ने पर बनाया गया नियम, एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अमूमन सभी जनपद इस समय आवारा पशुओं की समस्या से बेहद परेशान है। यह आवारा पशु खेतों में घुसकर न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि अन्य नुकसान भी आवारा पशुओं की वजह से हो रहा है। लेकिन अपने सहारनपुर में अब कोई भी व्यक्ति अपने पशुओं को आवारा हालत में नहीं छोड़ सकेगा।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के अमूमन सभी जनपद इस समय आवारा पशुओं की समस्या से बेहद परेशान है। यह आवारा पशु खेतों में घुसकर न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि अन्य नुकसान भी आवारा पशुओं की वजह से हो रहा है। लेकिन अपने सहारनपुर में अब कोई भी व्यक्ति अपने पशुओं को आवारा हालत में नहीं छोड़ सकेगा। यदि ऐसा पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा ही हुआ भी है। यहां के बड़गांव थाना क्षेत्र में अपने पशुओं को जंगल में खुला छोड़ने जा रहे एक ग्रामीण को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें.....आवारा पशुओं के कारण तबाह हो रही फसल, किसानों को नहीं सूझ रहा कोई उपाय
थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव जड़ौदा पांड़ा निवासी सुमित पुत्र विश्वास अपने पालतू एक गोवंश को जंगल में छोडऩे के लिए आयशर टै्रक्टर व बुग्गी के पीछे बांधकर खीचें ले जा रहा था। इसी बीच बडग़ांव थाना प्रभारी संजीव कुमार गस्त कर रहे थे। थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर बुग्गी के पीछे एक बछड़े को बांधे हुए देखकर ट्रैक्टर बुग्गी व बछड़े सहित आरोपी को हिरासत मेंं ले लिया। इसके बाद बछड़े को निजानन्द आश्रम शेरपुर में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें.....मुसीबत बने छुट्टा जानवर, फसलों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं पशु
पुलिस आरोपी किसान को ट्रैक्टर सहित थाने ले आई। दिनभर हिरासत में रहे किसान को छुड़ाने पहुंचे ग्रामीणों के समक्ष थाना प्रभारी ने आर्थिक दंड देते हुए पहले तो निजानन्द आश्रम शेरपुर में ग्यारह हजार रूपये की राशि दिये जाने और बाद में बछड़े को वापस घर ले जाकर पालने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी किसान ने अपने पालतू गोवंश को ऐसे खुले में छोड़ा तो अब उसके खिलाफ दंड़ात्मक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस इसके प्रति सजग है जिसको लेकर गांव गांव मुनादी भी कराई जा रही है।