×

Kannauj: यूक्रेन से अपने घर वापस लौटी ईशा, परिजनों को बताई आपबीती

Kannauj: गुरुवार को यूक्रेन से ईशा अपने घर गुरसहायगंज पहुंची। परिजनों, रिश्तेदारों और शहर के लोगों ने ढोल, नगाड़ा के साथ फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। वहीं, ईशा ने बताया की कानपुर क्षेत्र के ही दो अन्य छात्र भी इसी कार से उनके साथ वापस आए हैं।

Pankaj Srivastava
Report Pankaj SrivastavaPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 March 2022 5:15 PM IST
Isha of Gurusahaiganj in Kannauj returned home from Ukraine
X

ईशा का स्वागत करते हुए परिजन। 

Kannauj: यूक्रेन (Ukraine) में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही कन्नौज के गुरुसहायगंज (Gursahaiganj of Kannauj) के ईशा के परिवार के लोग यूक्रेन पर रूस के हमले (Ukraine-Russia War) के बाद परेशान हो गए। पल-पल ईशा का परिवार के लोग इंतजार कर रहे थे। गुरुवार की सुबह जैसे ही ईशा यूक्रेन से गुरसहायगंज (Gursahaiganj of Kannauj) पहुंची तो परिजनों व लोगों ने फूल, मालाओं, ढोल, नगाड़ों के साथ ईशा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शहर के तिर्वा रोड निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव की इकलौती संतान ईशा श्रीवास्तव यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है।

करीब एक सप्ताह से यूक्रेन पर रूसी हमले (Ukraine-Russia war) की घटना ने परिवार को चिंता में डाल दिया था। लगभग तीन दिन पहले ईशा यूक्रेन छोड़ कर पड़ोसी देश सोमालिया में पहुंच गई। यहां भारत सरकार के सराहनीय प्रयास से ईशा बुधवार की रात रोमानिया से फ्लाइट पर दिल्ली के लिए चली। बताया गया कि मध्य रात्रि के लगभग वह दिल्ली पहुंची। अपने वतन की राजधानी दिल्ली पहुंची। इसके बाद भारत सरकार (Indian Government) के अधिकारियों ने दिल्ली पहुंचे यूक्रेन स्टूडेंट्स को यूपी भवन ले गए। यहां कुछ देर रेस्ट के बाद कार द्वारा उन्हें अपने घर के लिए रवाना किया गया। ईशा के परिजनों को जैसे ही ईशा के आने की सूचना मिली तो स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई। पास पड़ोस शहर के लोग भी स्वागत के लिए उत्सुक दिखाई दिए।

ढोल-नगाड़े और बैंडबाजों के साथ हुआ ईशा का स्वागत

गुरुवार को जैसे ही ईशा गुरसहायगंज (Gursahaiganj of Kannauj) पहुंची परिजनों रिश्तेदारों शहर के लोगों ने ढोल, नगाड़ा के साथ फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। ईशा की मां पूजा श्रीवास्तव ईशा को देखकर लिपट गई। लोगों ने ईशा को मिष्ठान खिलाकर पुष्प गुच्छ व उपहार दिए। ऐसा लगा परिवार व शहर के लोगों का दिल का टुकड़ा बहुत दिनों बाद उनके पास आया हो। इस मौके पर प्रयास संस्था के ईशु, राजीव चौहान, संजीव चौहान, राज गुप्ता, सचिन गुप्ता, ध्यानेंद्र सिंह, ईशा की नानी कुसुमलता, मामा पवन श्रीवास्तव, अंशुल गुप्ता, उमेश गुप्ता आदि रहे।

ईशा के साथ तीन अन्य स्टूडेंट्स भी अपने घर को हुए रवाना

भारत सरकार (Indian Governmnet) द्वारा यूक्रेन से वापस आए छात्रों को कार द्वारा घर-घर भेजा जा रहा है। जिस कार से ईशा अपने घर वापस आई उसी कार पर यूक्रेन से कानपुर की स्टूडेंट्स निधि भी उनके साथ आई। ईशा ने बताया की कानपुर क्षेत्र के ही दो अन्य छात्र भी इसी कार से उनके साथ वापस आए हैं।

सहपाठी छात्रों का भी स्वागत किया गया

जिस कार से ईशा यूक्रेन से घर वापस आई है। उसी कार पर दो छात्र एक छात्रा भी उसके साथ वापस आई है। नगर व परिवार के लोगों ने ईशा के सहपाठी स्टूडेंट्स को भी तिलक व माल्यार्पण कर उपहार देकर सम्मानित किया। ईशा के कार से उतरने के बाद यह कार अन्य स्टूडेंट्स को उनके घर तक छोड़ने के लिए रवाना हो गई।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story