×

प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद एक्‍शन में शिवपाल, अखिलेश के करीबियों पर गिरी गाज

By
Published on: 19 Sep 2016 7:30 AM GMT
प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद एक्‍शन में शिवपाल, अखिलेश के करीबियों पर गिरी गाज
X

shivpal akhilesh

लखनऊ: यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनते ही शिवपाल यादव ने यूथ विंग के चारों अध्यक्षों को पार्टी से बाहर कर दिया है। साथ ही 3 एमएलसी भी बाहर कर दिए गए हैं। इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। नेताओं की बर्खास्‍तगी के बाद शिवपाल और अखिलेश के बीच मीटिंग भी हुई है। इससे पहले शनिवार को पार्टी प्रवक्‍ता राजेन्‍द्र चौधरी को प्रवक्‍ता पद से हटा दिया गया था और रविवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल के भांजे एमएलसी अरविंद यादव को पार्टी से बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें... इनसाइड स्टोरी: सुलगने लगी सपा की रार, रामगोपाल के भांजे को किया बाहर

-आनन्‍द भदौरिया, और साजन को दूसरी बार बर्खास्‍त किया गया है।

-मोहम्‍मद एबाद भी पार्टी से निकाल दिया गया है।

-शिवपाल ने कुल 7 नेताओं को बाहर निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें... एक्शन में शिवपाल : अखिलेश के करीबी राजेंद्र चौधरी को प्रवक्ता पद से हटाया

-राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष यूथ ब्रिगेड गौरव दुबे को भी बर्खास्‍त कर दिया गया है।

-दिग्विजय सिंह, ब्रजेश यादव और संजय लाठर को भी पार्टी से बर्खास्‍त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें...सपा में बर्खास्‍तगी के बाद शुरू हुआ इस्‍तीफे का दौर, इन नेताओं ने छोड़ा पद

सोमवार को सपा से निकाले गए 7 नेता

-सुनील सिंह यादव, सदस्‍य विधान परिषद

-आनन्‍द भदौरिया, सदस्‍य विधान परिषद

-मोहम्‍मद एबाद, प्रदेश अध्‍यक्ष यूथ ब्रिगेड

-बृजेश यादव प्रदेश अध्‍यक्ष युवजन सभा

-संजय लाठर, सदस्‍य विधान परिषद

-गौरव दुबे, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष यूथ बिग्रेड

-दिग्विजय सिंह देव, प्रदेश अध्‍यक्ष छात्रसभा

यह भी पढ़ें... शिवपाल ने संभाली प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी, बोले- अब बंद होनी चाहिए गुटबाजी

शिवपाल ने कहा कि ''नेता जी के आदेश से जो भी अनुशासनहीनता करेगा या कहीं से भी कब्‍जे की खबर मिली तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।''

brijesh yadav

gaurav dubey

digvijay singh dev

Next Story