×

आश्रम में लगी आग, कमरे में साधना कर रहे महंत की दर्दनाक मौत

Newstrack
Published on: 18 March 2016 6:51 PM IST
आश्रम में लगी आग, कमरे में साधना कर रहे महंत की दर्दनाक मौत
X

इलाहाबाद: शुक्रवार को संगम क्षेत्र के नजदीक बने सद्गुरु कबीर आश्रम में अचानक आग लगने से महंत राम सनेही दास की मौत हो गई। घटना के वक्त आश्रम के साधू आश्रम में खाना बना रहे थे, जबकि महंत अंदर साधना में लीन थे। पास की झुग्गी झोपड़ी में लगी आग इतनी तेज फैली की उसने बगल में बने आश्रम सद्गुरु कबीर को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने के बाद आश्रम में खाना बना रहे साधुओं में भगदड़ मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरे आश्रम को अपनी चपेट में ले लिया। खुद को आग में घिरा देख साधुओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

आग लगने की घटना के दौरान महंत राम सनेही आश्रम के अंदर के कमरे में बैठ कर साधना कर रहे थे। जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती, महंत राम स्नेही दास अचेत हो चुके थे। पुलिस आनन-फानन में महत को हॉस्पिटल लेकर गई , जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीँ आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग की वजह शॉटसर्किट बताई जा रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story