TRENDING TAGS :
यूपी के हरदोई में आश्रम के अंदर मिला साध्वी की शव
यूपी के हरदोई जिल में दिव्यानंद संस्था की एमडी और आश्रम की मुख्य सेवादार दयारानी अग्रवाल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उनके कमरे में मिला।
हरदोई: यूपी के हरदोई जिल में दिव्यानंद संस्था की एमडी और आश्रम की मुख्य सेवादार दयारानी अग्रवाल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उनके कमरे में मिला। नका शव कमरे में पड़ा मिला है, बिस्तर और फर्श पर खून के निशान मिलने से मामला और संदिग्ध हो गया है। आश्रम के लोग और परिजन गुपचुप तरीके से शव लेकर लखनऊ चले गए। चूंकि मामला आश्रम से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने लखनऊ से शव वापस मंगाकर पोस्टमॉर्टम करा दिया है।
स्वामी दिव्यानंद आश्रम की मुख्य सेवादार और दिव्यानंद स्प्रिचुअल संस्था की एमडी दयारानी अग्रवाल की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें .. फिर शर्मसार हुआ लखनऊ, युवती को अगवा कर किया गैंगरेप
संडीला के आश्रम में उनके कमरे के फर्श पर खून के निशान और बिस्तर पर सर के पास काफी खून पड़ा हुआ था। आश्रम के लोगों के मुताबिक, सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और उनका फोन भी बंद मिला तब सुबह करीब 8:45 बजे सीढ़ी से छत पर चढ़कर फिर जीने का दरवाजा खोलकर लोग ऊपर चढ़े और कमरे में जाकर देखा तो शव बिस्तर पर पड़ा था।
यह भी पढ़ें .. नरेश अग्रवाल का तंज, कहा- नौकरशाहों से अच्छी सरकार चला सकते हैं नेता
सूचना पर आश्रम के मैनेजर तीरथ सिंह रेखी और दयारानी के भाई बिशब संडीला आश्रम पहुंच गए और बिना किसी को सूचना दिए बिशब आश्रम के कुछ सेवादारों के साथ अंतिम संस्कार के लिए गुपचुप तरीके से शव लेकर लखनऊ चले गए।
सूचना पर कोतवाल शैलेंद्र सिंह दलबल के साथ आश्रम पहुंच गए। मामला आश्रम से जुड़ा होने के कारण छानबीन के बाद शव को वापस मंगाने की कवायद शुरू की। काफी जद्दोजहद और लखनऊ पुलिस से संपर्क के बाद परिजन शव वापस लेकर आए। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामें के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है।