×

साध्‍वी ने कहा- SP को मिटाने के लिए आजम काफी, रावत पर भी बोला हमला

Admin
Published on: 23 April 2016 10:16 AM IST
साध्‍वी ने कहा- SP को मिटाने के लिए आजम काफी, रावत पर भी बोला हमला
X

बदायूं/शाहजहांपुरः हरीश रावत के बयान पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती ने उन्‍हें नसीहत देते हुए कहा है कि जो मुख्यमंत्री अपने ही विधायकों की बगावत का सामना कर रहा हो उसे दूसरों पर उंगली नही उठाना चाहिए। उन्होंने आजम खान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा को मिटाने के लिए आजम ही काफी हैं।

क्‍या है मामला

-उत्तराखंड में एक स्टिंग आॅपरेशन से प्रेसीडेंट रूल लगने के बाद हरीश रावत के निशाने पर बीजेपी आ गई है।

-उन्होंने बयान दिया था कि मोदी और अमित शाह मनोवैज्ञानिक भ्रम फैला रहे है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी।

-हरीश के इसी बयान पर ज्‍योती ने पलटवार किया है।

यह भ्‍ाी पढ़ें... बीफ पार्टी के विरोध में सड़क पर उतरी VHP, साध्‍वी ने बताया षड़यंत्र

साध्‍वी निरंजन ज्‍योती ने क्‍या कहा

-बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती हनुमान जयंती कार्यक्रम में हनुमतधाम मन्दिर में मुख्य अतिथि थीं।

-उनके साथ में महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर और वर्तमान समय में बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह भी मौजूद थे।

-साध्वी निरंजन ज्योति ने आरती करने के बाद मीडिया से बात की।

-साध्‍वी ने कहा कि हरीश रावत को दूसरों पर उंगली नहीं उठाना चाहिए।

-वह पहले अपने विधायकों से निपट लें।

आजम खान पर पूछे गए सवाल पर साध्‍वी ने कहा

-आजम खान के बयानों को मैं ज्यादा अहमियत नहीं देती।

-इससे पहले मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर जब मीडिया ने उनसे खर्च हुए पैसो के बारे में पूछा था आजम खां ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम ने पैसा भेजा है।

-इन्ही बयानों की वजह से वह जयादा अहमियत नहीं देती हैं।

-साथ ही कहा कि मुलायम सिंह के यहां सपा मतलब आजम खान है

-मुलायम सिंह आजम खान को इसलिए कुछ नहीं कहते हैं मुलायम को डर है कि एक विशेष वर्ग उनसे रुठ जाएगा।

-निरंजन ज्योति का कहना है कि आजम खां बेलगाम है और समाजवादी पार्टी को खत्म करने के लिए आजम खां ही काफी है।

राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा

-राम मंदिर हमेशा से बीजेपी का मुद्दा नहीं रहा राम मंदिर के लिए आस्था है जो हमेशा रहेगी।

-राम मंदिर का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है इसलिए बेहतर होगा कि उस पर टिप्पणी न की जाए।



Admin

Admin

Next Story