×

साध्वी प्राची की चुनौती- कांवड़ यात्रा में बजेगा डीजे, दम है तो रोक लो

By
Published on: 4 July 2016 5:11 PM IST
साध्वी प्राची की चुनौती- कांवड़ यात्रा में बजेगा डीजे, दम है तो रोक लो
X

लखनऊ: हिंदुओं की पावन कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाने का साध्वी प्राची ने विरोध किया। प्राची ने कहा, 'ऐसे प्रतिबंध सिर्फ हमारे त्योहारों में ही लगाए जाते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा में डीजे भी बजेगा और डांस भी होगा, जिसमें हिम्मत है वो मुझे रोककर दिखाए।'

ज्ञात हो कि 20 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के साथ ही कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ हो जाएगी। बीते सालों में इस यात्रा के दौरान कई तरह के विवाद सामने आए हैं। इसलिए कांवड़ यात्रा के दौरान पुख्ता इंतजाम राज्य सरकार और पुलिस के लिए चुनौती रही है।

हिंदूवादी नेता कर रहे विरोध

-यूपी से उत्तराखंड के हरिद्वार तक चलने वाली इस कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िये डीजे और बैंड बाजे के साथ टोली में जाते हैं।

-इस बार यूपी-उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने पर बैन लगा दि‍या है।

-इसका कांवड़िये समेत हिंदूवादी नेता जमकर विरोध कर रहे हैं।

-डीजे बैन पर नाराज साध्वी प्राची ने कहा, 'इस बार मैं खुद डीजे बजवाऊंगी। धूम-धाम से कांवड़ि‍‍ये डांस करते हुए जाएंगे। जिसे हिम्मत हो वह रोककर दिखाए।

पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर बंद हो

-डीजे बैन मुद्दे पर साध्वी बोलीं, 'बकरीद के दिन बेजुबान पशुओं की कुर्बानी दी जाती है पहले उस पर रोक लगे।'

-अगर सरकार को कांवड़ यात्रा में डीजे से इतनी ही आपत्ति है तो वह पहले मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटवाए।

-इसके अलावा ईद के दिन लाउडस्पीकर के होने वाले इस्तेमाल को बंद करे।

-मस्जिदों को काले लबादे ओढ़ाकर उसे ढंक देना चाहिए।



Next Story