×

ओवैसी के बयान पर भड़कीं साध्वी प्राची, कहा- देशद्रोहियों की यही फितरत

Newstrack
Published on: 14 March 2016 9:53 PM IST
ओवैसी के बयान पर भड़कीं साध्वी प्राची, कहा- देशद्रोहियों की यही फितरत
X

लखनऊ: भारत माता की जय नहीं बोलने वाले एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर साध्वी प्राची ने करारा हमला किया हैं। newztrack.com से बातचीत में उन्होंने कहा, ''यह देशद्रोहियों की फितरत है। जिस मां की गोद में पल-बढ़ कर इस लायक हुए हैं। जिस भारत मां की गोद में सोकर वे कयामत का इंतजार करते हैं। वे उसी मां की जयकार नहीं करना चाहते हैं।''

साध्वी प्राची ने कहा

-हर भारतवासी को आज ओवैसी के बयान पर शर्मिंदगी हो रही है। इस बयान से हिंदुस्तान की छवि धूमिल हुई है।

-ओवैसी और आजम खान एक ही भाषा बोल रहे हैं उनका एक मात्र उद्देश्य देश के टुकड़े-टुकड़े करना है।

क्या कहा ओवैसी ने?

-ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के उडगीर में आयोजित एक सभा में बयान दिया है।

-ओवैसी ने कहा-मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।

-चाहे मेरे गले पर चाकू लगा दो पर मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।

-संघ नेताओं के कहने पर वो भारत माता की जय के नारे नहीं लगाएंगे।

-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के विरोध में ओवैसी ने यह बात कही है।

-गौरतलब है कि भागवत ने पिछले दिनों सुझाव दिया कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सीखाना होगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story