TRENDING TAGS :
सब पर भारी भगवाधारी : अब भी जोरों पर भगवाकरण, पार्कों पर चढ़ा रंग
लखनऊ : योगी सरकार में सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर भगवाकरण बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। हज हाउस समिति के भगवाकरण मामले में किरकिरी झेलने के उदाहरण के बाद भी लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। लखनऊ नगर निगम अब पार्कों के भगवाकरण में जुट गया है।
पुराने प्लास्टर पर नया रंग
लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों ने गोमतीनगर के विराट खंड के जोन 4 में स्थित एक पार्क के रंग रोगन का आदेश अधिकारियों ने जारी किया। कार्यदायी संस्था ने पार्क की दीवारों के पुराने प्लास्टर को मरम्मत करके उस पर भगवा रंग चढ़ाने का काम शुरू कर दिया। पूछने पर पता चला कि फरवरी में लखनऊ में होने वाले इंवेस्टर समिट के चलते इस पार्क का भी रंग रोगन किया जा रहा है।
ये भी देखें : योगी सरकार में भगवाधारी हो रहे बेलगाम, आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस को दौड़ाकर पीटा
इससे पहले हो चुकी है किरकिरी
हाल ही में उत्तर प्रदेश हज हाउस समिति के कार्यालय को भगवा रंग में रंगा गया था। इस मामले पर सरकार बैकफुट पर आई थी। बाद में हज हाउस समिति के सचिव आर पी सिंह को इस प्रकरण पर निलंबित किया गया था। इससे पहले एनेक्सी, नगर निगम की गाडियों और अंत्योदय बसों को भगवा रंग में रंगने का मामला सुर्खियों में आया था।
मेयर बोलीं- कोई आपत्ति करेगा तो देखेंगे
लखनऊ की मेयर डॉ संयुक्ता भाटिया का कहना है कि रंगों से किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर पार्क पर भगवा रंग रंगा गया है तो किसी को इसमें उस रंग से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई लिखित में आपत्ति करेगा तो हम इस मामले को देखेंगे।