TRENDING TAGS :
Sahajahanpur News: रोडवेज कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, योगी सरकार को दी चेतावनी
शाहजहांपुर में आज रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कार्यशाला में धरना प्रदर्शन किया।
Sahajahanpur News। शाहजहांपुर में आज रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कार्यशाला में धरना प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
दरअसल आज परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया सेन्ट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के प्रदेश उपमहामंत्री आर. के. मिश्र के नेतृत्व में शाहजहांपुर डिपो कार्यशाला में परिवहन निगम कर्मचारियों ने एक सभा में प्रबंध निदेशक महोदय परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित मांगपत्र जिसमे परिवहन निगम के अस्तित्व को बचाने संविदा के वेतन में लगी 50% की बाध्यता समाप्त करने उनके वेतन में प्रति वर्ष 10% की बृद्धि डेढ़ रुपए प्रति किलोमीटर की जगह 2.35 पैसे दिए जाने की मांग की है।
इसके साथ ही संविदा की विभिन्न मांगो के अलावा आउट सोर्स एवं नियमित कर्मचारियों की 20 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।