TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रामगोपाल यादव से मिले सुब्रत रॉय, काफी देर तक दोनों में हुई बातचीत

Rishi
Published on: 26 May 2016 11:36 PM IST
रामगोपाल यादव से मिले सुब्रत रॉय, काफी देर तक दोनों में हुई बातचीत
X

लखनऊः सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय ने सपा के महासचिव रामगोपाल यादव के बीच गुरुवार को काफी देर तक बातचीत की। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमर सिंह भी दोनों के साथ थे।

क्या हुई बातचीत?

-मां के निधन पर परोल पर जेल से छूटने के बाद सुब्रत रॉय ने पहली बार किसी नेता के साथ बैठक की।

-वीवीआईपी गेस्ट हाउस में दोनों के बीच बातचीत हुई।

-कहा जा रहा है कि रामगोपाल से बातचीत कर सुब्रत रॉय यूपी सरकार से शायद मदद चाहते हैं।

-सहारा की संपत्ति को बेचने के मसले पर भी बातचीत की संभावना।

सुब्रत रॉय को कितना पैसा चुकाना है?

-सेबी के मुताबिक सुब्रत रॉय को निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए चुकाने हैं।

-सुप्रीम कोर्ट ने रकम न चुकाने पर 4 मार्च 2014 को सुब्रत को तिहाड़ जेल भेज दिया था।

-उन्हें जमानत देने के लिए कोर्ट ने 10 हजार करोड़ रुपए जमा करने को कहा था।

-मां छवि रॉय के निधन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को परोल पर छोड़ा है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story