×

गंगोह कस्बे के इस पहलवान ने जीता शान-ए-हिन्दुस्तान का खिताब

shalini
Published on: 20 Jun 2018 5:56 PM IST
गंगोह कस्बे के इस पहलवान ने जीता शान-ए-हिन्दुस्तान का खिताब
X

सहारनपुर: कस्बा गंगोह के बॉडी बिल्डर अकरम अजीज को शान-ए-हिन्दुस्तान अवार्ड से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र भर के बॉडी बिल्डिंग से जुडे युवाओं और अनेक संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

दहेज के लालच में पति ने की गर्भवती पत्नी से मारपीट, हालत नाजुक

नगर के विख्यात बॉडी बिल्डर अकरम अजीज को कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शान-ए-हिन्दुस्तान अवार्ड से सम्मानित किया गया। बीपीएन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मिस गॉर्जियस दिवा इंडिया पूजा मिश्रा, तिरुपथि विनर मुतिया, स्टार लाइफ मिस्टर इंडिया अर्चित बत्रा, बॉलीवुड गायक सुबोध आर्य, निधि नंदराजोग रेडिएंस, मिस इंडिया 2017, आस्था ठाकुर आदि हस्तियां शामिल रही।

अकरम अजीज की इस बड़ी कामयाबी पर सामाजिक संस्थाओं, क्षेत्र वासियों सूफी जहीर अख्तर , काजी नोमान मसूद, विधायक प्रदीप चौधरी, रुद्रसेन, नक्षत्र पाल सिंह, प्रेस क्लब गंगोह ने खुशी जताई है।

मोदी सरकार के आर्थिक सलाहकार अरविंद ने दिया इस्तीफा

कानपुर में 19 जून को आयोजित समारोह में बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र की कई अन्य नामी गिरामी हस्तियां भी शामिल रही।

गौरतलब है कि अकरम अजीज इससे पूर्व अनेक अवार्ड अर्जित करके गंगोह व सहारनपुर मंडल और यूपी का नाम रोशन कर चुके हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से यूपी रत्न अवार्ड के अलावा अकरम को 2017 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में 13 फरवरी 2017 को इमाम ईदगाह लखनऊ रन दा फील्ड ऑफ बॉडी बिल्डिंग अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।



shalini

shalini

Next Story