×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शहीद BSF कमांडेट: 'जब तक सूरज चांद रहेगा, जबर सिंह तेरा नाम रहेगा',आखिरी दर्शन को उमड़ी भीड़

म्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाक की ओर से किए गए ग्रेनेड हमले में शहीद हुए बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट जबर सिंह का बुधवार को उनके पैतृक गांव भैरमऊ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' तथा 'जब तक सूरज चांद रहेगा, जबर सिंह तेरा नाम रहेगा' के गगनभेदी नारों से गूंज उठा

Anoop Ojha
Published on: 21 Nov 2018 5:28 PM IST
शहीद BSF कमांडेट: जब तक सूरज चांद रहेगा, जबर सिंह तेरा नाम रहेगा,आखिरी दर्शन को उमड़ी भीड़
X

सहारनपुर: जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाक की ओर से किए गए ग्रेनेड हमले में शहीद हुए बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट जबर सिंह का बुधवार को उनके पैतृक गांव भैरमऊ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' तथा 'जब तक सूरज चांद रहेगा, जबर सिंह तेरा नाम रहेगा' के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें .....जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ सहारनपुर का लाल, जानिए शहीद के गांव क्या है हाल

मंगलवार को जबर सिंह के शहीद होने की खबर पहुंचते ही भैरमऊ गांव में शोक व्याप्त हो गया था। इसके बाद से ही न केवल भैरमऊ, बल्कि आसपास के गांवों के लोग उनके शव के पहुंचने का इंतजार करने लगे थे।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तथा राजनेताओं का उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करने का सिलसिला भी चलता रहा।

यह भी पढ़ें .....नयी पहल: शहीद पितृ श्रद्धा नमन के जरिये शहीदों का श्राद्ध

बीएसएफ की गार्द ने शस्त्रों को उल्टा कर दी सलामी

बुधवार की सुबह बीएसएफ की टुकड़ी तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को लेकर भैरमऊ पहुंची तो पूरा माहौल गगनभेदी नारों से गूंज उठा। मातृभूमि के इस वीर सपूत के आखिरी दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्ली से आई बीएसएफ की गार्द ने शस्त्रों को उल्टा कर शहीद जबर सिंह को सलामी दी तो राजनेताओं तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प चक्र एवं फूल मालाएं अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रदेश सरकार की ओर से आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पुत्र हर्षित ने दी मुखाग्नि

इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरु हुई तो हर किसी की आंखे नम हो गई। लोगों ने पाकिस्तान के प्रति बेहद गुस्सा दिखाई दिया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। शहीद जबर सिंह के नौ साल के पुत्र हर्षित ने मुखाग्नि दी तो जनसमूह की आंखे एक बार फिर नम हो गई।

यह भी पढ़ें .....छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमलाः 2 जवान शहीद, दूरदर्शन कैमरामैन की मौत

राजनेताओं, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी, गंगोह विधायक प्रदीप चौधरी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक महावीर राणा, सांसद प्रतिनिधि राहुल लखनपाल शर्मा, कांग्रेस नेता मुकेश चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष चौ. रुद्रसैन, अतुल प्रधान, राज सिंह माजरा, महीपाल सिंह माजरा, मंडलायुक्त सी पी त्रिपाठी, डीआईजी शरद शचान, डीएम आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम नकुड़ युवराज सिंह, सीओ नकुड़ यतेंद्र नागर आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें .....जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

पार्थिव शव से लिपटकर रो पड़े परिजन

शहीद जबर सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके भैरमऊ स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा तो परिजन उससे लिपटकर फूट फूटकर रो पड़े। महिलाएं उनकी पत्नी को संभालने का प्रयास कर रही थी। 76 वर्षीय उनके पिता की आंखे नम थी, लेकिन उन्हे देश की खातिर अपने बेटे की शहादत पर गर्व भी था।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story