TRENDING TAGS :
सहारनपुर: हिंडन और ढमोला नदी ने बरपाया कहर, कई इलाकों में बाढ़
सहारनपुर: सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत कालोनियों को अनुमति देने और नदियों के किनारे काटी जा रही कालोनी के बाबत सिंचाई विभाग द्वारा किसी तरह का हस्तक्षेप न किए जाने का खामियाजा एक बार फिर सहारनपुर की जनता को उठाना पड़ रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश का कहर अब मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है। सहारनपुर में दो प्रमुख नदियां हिंडन और ढमोला जमकर कहर बरपा रही हैं। यहां पर कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि पर्वतीय क्षेत्र उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते अब मैदानी इलाकों में आफत आना शुरू हो गई। पहाड़ों में हो रही बारिश का तमाम पानी बरसाती नदी हिंडन और ढमोला में आ रहा है। यह दोनों नदियां इन दिनों पूरी तरह से उफान पर हैं। बीती रात ढमोला नदी में अचानक तेज और अत्याधिक पानी आने के कारण सहारनपुर शहर के निचले भागों में बाढ़ आ गई है। ढमोला नदी के किनारे बसे राधा विहार कालोनी, सेतिया विहार, जनता रोड, कपिल विहार और हकीकत नगर में बाढ के हालात पैदा हो गए है। लोगों के घरों में कई कई फीट तक पानी भर गया है। हालात यह हो गए हैं कि लोग अपने अपने सामान को लेकर अब सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गए हैं। उधर, हिंडन नदी में आई बाढ से गांव हरोडा, गागलहेडी, कैलाशपुर समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है।
सहारनपुर: हिंडन और ढमोला नदी ने बरपाया कहर, कई इलाकों में बाढ़
आपको यहां यह बता दें कि नदियों के किनारे किए जाने वाले अवैध अतिक्रमण को लेकर सिंचाई विभाग जरा भी गंभीर नजर नहीं रहा है, जिस कारण कालोनाईजर नदियों के किनारे की जमीन पर अवैध कब्जे कर कालोनी काट रहे हैं। उधर, सहारनपुर विकास प्राधिकरण अवैध कालोनियों के निर्माण को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है।
Next Story