×

Saharanpur News: भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कुर्क कर दी संपत्ति

Saharanpur News: यूपी में भू माफियाओं के विरुद्ध एक्शन के मूड में नजर आ रही है और इसकी बानगी देखने को मिली है।

Neena Jain
Report Neena JainPublished By Vidushi Mishra
Published on: 22 Jun 2021 4:39 PM GMT
The Uttar Pradesh government seems to be in the mood for action against the land mafia and its hallmark has been seen.
X

भू माफिया पर कड़ी कार्रवाई (फोटो-सोशल मीडिया)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं के विरुद्ध एक्शन के मूड में नजर आ रही है और इसकी बानगी देखने को मिली है सहारनपुर जनपद में जहां भू माफियाओं के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ से भी अधिक की चल और अचल संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर दी है। जिससे भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

सहारनपुर जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में वसंत विहार में आज एसपी सिटी के निर्देशन मे थाना सदर बाजार, कोतवाली नगर, थाना जनकपुरी, थाना मण्डी, थाना कुतुबशेर पुलिस ने एकसाथ बसंत विहार पहुंची और बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुये भू-माफिया व गैंगस्टर विनोद शर्मा व दिनेश शर्मा की 2 करोड़ से अधिक की चल-अचल सम्पति की कुर्क की।

भू माफिया के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई

आपको बता दे कि विनोद शर्मा व दिनेश शर्मा पुत्रगण महेंद्र कुमार निवासीगण सी- 51A, वसंत विहार थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर के विरुद्ध थाना देवबंद पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 215/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उसके द्वारा गैंगस्टर की गतिविधियों के तहत अर्जित की गई।

चल व अचल संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेश के क्रम में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति को आज को कुर्क कर लिया गया है, उक्त दोनों भूमाफियाओं के द्वारा थाना देवबंद, बड़गांव, सदर बाजार के अंतर्गत मकान व प्लाट, थाना बड़गांव के ग्राम बडूली में मस्टर्ड आयल उद्योग, BMW कार आदि तमाम संपत्ति गैंगेस्टर की गतिविधियों के द्वारा अर्जित की गई, इस दौरान जिला प्रशासन व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है यह पहली बार है जब सहारनपुर में भू माफिया के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है आपको बता दें कि विनोद शर्मा बसपा सरकार में बसपा के नेता के रूप में उभरे थे। और अपनी हनक से सपा और भाजपा मे भी अधिकारियों पर रोब गालिब करते रहे।

विनोद शर्मा पर अपराध संख्या 525/04 धारा 448, 386, 120 बी थाना देहात कोतवाली सहारनपुर, मुकद्दमा अपराध संख्या 260/05 धारा 110 जी थाना सदर बाजार, अपराध संख्या 153/05 धारा 110 जी थाना सदर बाजार, अपराध संख्या 621/06 धारा 110 जी थाना सदर बाजार, अपराध संख्या 30/07 धारा 147, 148, 149, 308,325,342, 395 थाना सदर बाजार, अपराध संख्या 1214/17 धारा 386,506, थाना0 देवबंद, अपराध संख्या 215/18धारा 2/3 गैंगस्टर थाना देवबंद आदि कई थानो मे मामले दर्ज है वही दिनेश शर्मा के विरुद्ध भी जनपद कई थानो मे 15 मामले दर्ज है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story