×

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए मतदान संपन्न, मतों की गणना 14 जून को

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों पर आज मतदान हुआ। इन पदों पर 68.36 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।

Neena Jain
Written By Neena JainPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 12 Jun 2021 5:23 PM GMT
panchayat elections
X

मतदान करते लोगों की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Saharanpur News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों पर आज मतदान हुआ। इन पदों पर 68.36 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। सर्वाधिक मतदान ब्लाॅक नकुड़ में 79.22 प्रतिशत और सबसे कम ब्लाॅक नांगल में 59 प्रतिशत रहा। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 के रिक्त दो ग्राम प्रधान और रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जनपद के 9 विकास खण्डों में 68.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सर्वाधिक मतदान विकास खण्ड नकुड़ में 79.22 प्रतिशत तथा सबसे कम विकास खण्ड नांगल में 59 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त के 2926 रिक्त पदों में से 2319 पदों पर पूर्व में ही उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।

त्रिस्तरीय समान्य पंचायत चुनाव में विकास खण्ड रामपुर मनिहारान में 165 ग्राम पंचायत सदस्य के 165 रिक्त पदों में से 134 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद आज 29 पदों पर मतदान हुआ। सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 10.5 प्रतिशत रहा, जो शाम 6 बजे तक 72.01 प्रतिशत तक पहुंच गया। विकासखण्ड नानौता में ग्राम पंचायत बाबूपुरा के ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 60 पदों पर 71 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। विकासखंड पुंवारका में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 427 पदों में से 288 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने के साथ ही 194 पदों पर 64 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। जबकि 10 पदों पर किसी भी उम्मीदवार के नामांकन के न करने के कारण रिक्त है।

विकासखण्ड बलियाखेडी में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 344 पदों में से 262 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने के साथ ही 82 पदों पर 65 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। विकासखण्ड सरसावा में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 249 पदों में से 186 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने के साथ ही 20 पदों पर आज 73 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। जबकि 5 पदों पर किसी भी उम्मीदवार के नामांकन के न करने के कारण रिक्त है।

विकासखण्ड नकुड़ में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 294 पदों में से 280 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने के साथ ही 41 पदों पर 79.22 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 3 पदों पर किसी भी उम्मीदवार के नामांकन के न करने के कारण रिक्त है। विकासखण्ड गंगोह में ग्राम पंचायत मजपता देहात में ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 245 पदों में से 179 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने के साथ ही 56 पदों पर 70.26 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 4 पदों पर किसी भी उम्मीदवार के नामांकन के न करने के कारण रिक्त है।

विकासखण्ड देवबन्द में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 194 पदों में से 169 पदों पर निर्विरोध चुनाव निर्वाचन होने के साथ ही 25 पदों पर 61.72 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार विकासखण्ड नागल में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 274 पदों में से 212 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने के साथ ही 58 पदों पर 59 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 4 पदों पर किसी भी उम्मीदवार के नामांकन के न करने के कारण रिक्त है। जनपद में ग्राम पंचायत सदस्य और दो ग्राम प्रधानों के पदों पर 68.36 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। 14 जून को सुबह 8 बजे से मतों की गणना की जायेगी।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story