×

Saharanpur News: बसपा से निष्कासित नवीन खटाना ने उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम पर लगाए मोटी रकम ऐंठने के आरोप

बसपा से निष्कासित हुए नेता नवीन खटाना ने उत्तराखंड प्रभारी पर मोटी रकम ऐंठने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। नवीन खटाना ने पार्टी के चार जिला पंचायत सदस्यों पर गम्भीर आरोप लगाये हैं।

Neena Jain
Report Neena JainPublished By Shashi kant gautam
Published on: 29 Jun 2021 7:17 AM IST
Naveen Khatana expelled from BSP accuses Uttarakhand in-charge Naresh Gautam of extorting huge amount
X

नवीन खटाना: फोटो- सोशल मीडिया

Saharanpur News: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी माता का नामांकन समय से ना करा पाने के बाद निष्कासित हुए बसपा नेता नवीन खटाना ने उत्तराखंड प्रभारी पर मोटी रकम ऐंठने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। नवीन खटाना ने भी पार्टी के चार जिला पंचायत सदस्यों पर गम्भीर आरोप लगाये हैं।

आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को नामांकन होना था, सहारनपुर जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र खरीदे गए परंतु दो ही नामांकन पत्र दाखिल हो पाए जिसमें की एक भाजपा उम्मीदवार का था और दूसरा निर्दलीय। बसपा उम्मीदवार शिमला देवी जब नामांकन करने अपने पुत्र नवीन खटाना के साथ जिला मुख्यालय पहुंची तो समय समाप्त हो चुका था जिसके बाद बसपा पर कई आरोप भी लगे तो कई कहासुनी और तीखी नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद बसपा के जिलाध्यक्ष योगेश ने नवीन खटाना को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बसपाइयों की बैठक में नामंकन से पूर्व हाईटेक ड्रामा हुआ था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था

बसपा से निष्कासित नवीन खटाना का कहना है कि बसपा हाईकमान से पूरी तरह पर्दा रखते हुए उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम ने हम लोगों से मोटी रकम वसूली है जिसके बाद उनके चार जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा के साथ सांठगांठ कर हमारे साथ नामांकन पर नहीं पहुंचे। हम लोग सुबह से शाम तक फोन करते रहे लेकिन हमें चारों सदस्यों से कोई रिस्पांस नहीं मिला।

नवीन खटाना ने कहा मामले की पूरी जांच की जाए

हमारे कुछ समर्थकों की उत्तराखंड बसपा प्रभारी नरेश गौतम के साथ धक्का-मुक्की हुई है लेकिन कोई मार पिटाई नहीं हुई मैं यही चाहता हूं कि इस मामले में पूरी जांच की जाए कि पार्टी हाईकमान तक भी मेरे विरुद्ध रचे गए षड्यंत्र की जांच कराई जाए उसके बाद पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगी वह मेरे लिए मान्य होगा। इसके साथ ही नवीन खटाना ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि बसपा पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम व उनके अन्य साथियों ने हम लोगों से एक मोटी रकम वसूली है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story