×

Saharanpur News: यूपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 18 माफियाओं की करोड़ो की संपत्ती हुई जब्त

यूपी पुलिस ने भुमाफियाओं को खिलाफ अपना कड़ा रुख अख्तियार किया है माफिया साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने में जुटी पुलिस 3....

Neena Jain
Newstrack Neena JainPublished By Deepak Raj
Published on: 6 July 2021 11:10 PM IST
पुलिस ने बिल्डिंग को कब्जा में लिया
X

 पुलिस ने बिल्डिंग को कब्जा में लिया

Saharanpur News: यूपी पुलिस ने भुमाफियाओं को खिलाफ अपना कड़ा रुख अख्तियार किया है माफिया साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने में जुटी पुलिस 3 जिलो में 18 माफियाओं की करोड़ो की संपत्ति अब सरकार के कब्ज़े मे। यूपी की योगी सरकार माफिया सम्राज्य को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है इसी के चलते पश्चिमी यूपी के सहारनपुर मंडल में 18 माफियाओं की करोड़ो की अवैध सम्पत्तियों को अब तक जब्त कर वहॉ सरकारी बोर्ड लगा दिये गए है।


पश्चिमी यूपी के सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर में शातिर क्रिमिनल भूमाफिया शराब तस्करों नशा तस्करों व हथियार तस्करों के कारोबार से जुड़े 18 शातिरो की अवैध कमाई से अर्जित की गई करोड़ो रूपये की संपत्ति अब योगी सरकार के कब्ज़े में है। सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शासन व डीजीपी मुख्यालय से मिले निर्देशो के बाद शातिर अपराधियो माफियाओ की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है।


पुलिस ने बिल्डिंग को कब्जा में लिया


18 माफियाओं की अब तक करोड़ो रूपये के आलीशान मकान दुकान व उनकी अन्य जमीनों को जब्त किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली में अभी दो दर्जन से अधिक शातिर पुलिस के राडार पर है जिनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जल्द ही कि जाएगी। यूपी की योगी सरकार के इस एक्शन से माफियाओ का साम्रज्य धीरे धीरे नेस्तनाबूद होता जा रहा है।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story