TRENDING TAGS :
Saharanpur Video: गजब, ये बकरा देता है दूध, 13 बकरी-बकरों का है बाप
Saharanpur News: परिवार के गुजारे के लिए 60 बकरी और बकरे पाल रखे हैं। जिसमें से 50 बकरी हैं और 10 बकरे हैं।
Saharanpur News: सहारनपुर के मुगल माजरा गांव से चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक ऐसे बकरे का है, जो रोज आधा लीटर दूध देता है। बकरे का नाम कालू है और उसकी उम्र डेढ़ साल है। इतना ही नहीं दूध देने वाला ये बकरा 13 बकरी-बकरों का पिता भी है। बकरे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। पशु चिकित्सक और पशु विज्ञानी भी हैरान हैं।
इरशाद ने अपने परिवार के गुजारे के लिए 60 बकरी और बकरे पाल रखे हैं। जिसमें से 50 बकरी हैं और 10 बकरे हैं। इरशाद बकरी का दूध बेचकर महीने में 10 से 15 हजार रुपए कमा लेता है और पैरों से विकंलाग भी है। उसके चार बेटे और चार बेटी हैं। पूरे परिवार का बकरी पालन से ही चलता है। इसके अलावा दिव्यांग पेंशन भी मिलती है।
बकरे के मालिक इरशाद के घर के हालात खस्ता हाल हैं। उसके पिता मोहर्रम अली भी बकरी पालने का काम करते थे। मगर अब वह यह काम नहीं कर पाते हैं। इस समय इरशाद ही बकरी पालने का काम कर रहा है।
डेढ़ साल का है कालू बकरा
इरशाद बताते हैं कि कालू बकरा डेढ़ साल का है। उसके 13 बच्चे होने के साथ-साथ वह दूध भी देता है। कालू सुबह और शाम आधा लीटर। इरशाद ने बताया कि कालू के दूध का स्वाद बकरी के दूध जैसा ही है। वह कहता है इसे हम भी पी लेते हैं। और तो और डेंगू के दौरान कालू का दूध उसने लोगों को फ्री में बांटा था। जब बकरे की कीमत पूछी तो इरशाद ने कहा एक करोड़ लेकिन उसे ये नहीं पता कि एक करोड़ कितना होता है। इरशाद ने कहा कि उसे ये बकरा बेचना ही नहीं है इसीलिए ऐसी कीमत बता रहा है। बकरे की रखवाली के लिए पूरा परिवार रातभर जागता है।